अक्सर हम लोग देखते है कि लोग छोटी मोटी खोज अपने स्तर पर ही कर लेते है जो काफी किफायती होती है और लोगो के लिए मददगार भी होगी है, कही न कही उसके कारण हर किसी को फायदा भी होता ही है और ऐसा ही कुछ अभी हाल ही में एक कुम्हार ने दिवाली से पहले कर दिखाया है क्योंकि दिवाली वैसे ही दिवाली का सीजन होता है. इस कुम्हार का नाम है अशोक चक्रधारी और ये कुम्हार छत्तीसगढ़ का रहने वाला है जिसने ये दीपक बनाने का काम किया है.
अशोक चक्रधारी ने ये जो दीपक बनाया है वो काफी अधिक ख़ास है क्योंकि इसमें आपको बार बार तेल डालने की जरूरत ही नही रहती है और फिर भी ये लगभग चौबीस घंटे तक लगातार जल सकता है क्योंकि उन्होंने इसमें मेकेजिम ही कुछ ऐसा सेट कर दिया है जो इसे ऐसा करने के लिए प्रेरित करता रहता है.
अगर आप इस दीपक को देखेंगे तो पायेंगे कि इसमें ऊपर की तरफ तेल स्टोर हो जाता है और हल्का हल्का रिसकर के दीपक के बाती के स्लॉट में गिरता रहता है जिससे कि उसमें तेल की निरंतरता बनी रहती है और इसमें दीपक को चौबीस घंटे तक जला सके उतना तेल डाला जा सकता है जिससे कि ये उसे इतने लम्बे समय तक जला भी पाता है. कही न अखी ये डिजायन काफी अनोखा है और उन लोगो के लिए फायदेमंद है जो दिवाली पर लम्बे समय तक बिना बार बार तेल डाले जाने की झंझट के ये करना चाहते है.
कही न कही लोग इस कारण से सोशल मीडिया पर भी उनकी खूब ज्यादा तारीफ़ कर रहे है क्योंकि किसी को भी ये उम्मीद तो नही होती है कि कोई कुम्हार ऐसा मेजिकल दिया बना देगा लेकिन जब अब ये बना दिया है तो फिर लोग तारीफ़ करने से भी पीछे नही हट रहे है.