सबको हंसाने वाल कॉमेडियन राजीव निगम पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, पहले पिता साथ छोड़कर चले गए अब उनके बेटे का निधन हो गया है ।
New Delhi, Nov 09: राजीव निगम के 9 साल के बेटे देवराज का निधन हो गया है । राजीव के बेटे ने उनके जन्मदिन के मौके पर अंतिम सांस ली । एक्टर ने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर अपना दुख शेयर करते हुए बताया कि उनके केक काटने से पहले ही उनके बेटे ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया । मशहूर कॉमेडियन राजीव निगम को उनके फैंस और दोस्त सांत्वना दे रहे हैं, बेटे के चले जाने का गम बांटने की पूरी कोशिश कर रहे हैं ।
अगस्त में पिता चले गए, अब बेटा
दर्शकों को गुदगुदाने वाले मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन और एक्टर राजीव निगम के पिता का निधन अगस्त में हुआ था, पिता की मौत के सदमें से वो अभी बाहर भी नहीं निकले थे कि अब उनके छोटे बेटे देवराज का भी निधन हो गया । देवराज 2018 से बीमार रहने लगा था । राजीव निगम ने फेसबुक पर बेटे के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, जन्मदिन पर ये कैसा सरप्राइज है । उनके केक काटने से पहले ही उनके बेटे ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया । पगले ऐसे कोई जाता है क्या ।
https://www.facebook.com/photo?fbid=4005546819461758&set=a.666086956741111