काजल अग्रवाल अपने बिजनेसमैन हबी गौतम किचलू के साथ मालदीव में हनीमून मना रही हैं । उनकी रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो गई हैं ।
New Delhi, Nov 09: साउथ की जानी मानी एकट्रेस काजल अग्रवाल मालदीव में हैं, वो अपने पति गौतम किचलू के साथ हनीमून पर हैं । काजल ने 30 अक्टूबर 2020 को गौतम के साथ शादी की थी, उनकी तस्वीरें उस दौरान सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक रहीं । खूब वायरल हुईं इन तस्वीरों पर काजल को फैंस का ढेर सारा प्यार मिला । अब इस कपल की हनीमून की तस्वीरें सामने आई हैं, काजल ने इन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है ।
रेड कलर की ड्रेस में दिखीं काजल
काजल अग्रवाल शादी के 9 दिन बाद हनीमून के लिए मालदीव में हैं । काजल ने कुछ तस्वीरें रविवार को शेयर की । इन तस्वीरों में वो खूबसूरत लाल रंग की ड्रेस में नजर आई हैं । पति गौतम के साथ रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहीं काजल ने इन तस्वीरों को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है । उन्होंने कुछ सोलो पोज भी दिए हैं, जिनमें वो चश्मा और हैट में नजर आ रही हैं ।
काजल को भाया मालदीव
काजल ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन देकर बताया है कि उन्हें मालदीव बेहद पसंद आ रहा है । काजल के पति गौतम किचलू ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक प्यार भी तस्वीर शेयर की, जिसमें वो एक खूबसूरत लोकेशन पर खड़े हैं । फोटो के साथ गौतम ने लिखा, ‘जरूरी एहतियात बरतते हुए सफर कर पाने के लिए आभारी हूं। धीरे-धीरे हम नॉर्मल की तरफ बढ़ रहे हैं। खूबसूरत जगहों के प्रति मेरा लगाव जारी है।’