दोस्तों अपनी मेहनत और लगन की दम पर आज खिलाडी के खिलाडी नाम से मशहूर अक्षय कुमार आज हर नौजवान की पहली पसंद है,इन की जिंदगी की एक वक़्त में काफी असामान्य थी.मगर आज अक्षय एक अच्छे मुकाम पर है.अक्षय कुमार ने अपनी लाइफ के कुछ उसूल बनाये है जिन्हे ये बखूबी फॉलो भी करते है.इसी की बदौलत आज ये आसानी से अपने सारे एक्शन खुद ही करते है.वैसे तो खिलाड़ी अक्षय कुमार 53 की उम्र मे भी किसी नौजवान हीरो से कम नही उनकी फिटनेस के लोग कायल है.अक्षय बॉलीवुड मे सबसे सफल कलाकारों मे से है एक पिछले साल फ़ोर्ब्स की सूची मे उनका नाम सबसे अमीर व्यक्ति के रूप मे आया था. सबसे अधिक कमाई करने वाले भारतीय एक्टर मे अक्षय कुमार का नाम आया था.
सूत्रों के अनुसार अक्षय की आने वाली फ़िल्म अतरंगी के लिए 120 करोड़ रुपए दिए जा रहे है सबसे बड़ी रकम है.लेकिन अक्षय फिल्मो के अलावा काफ़ी सारे बिज़नेस मे भी लगे हुए है.नज़र डालते है उनके कारोबार पर.कुछ समय पहले अक्षय ने पत्नी ट्विंकल पिता अरुण के साथ मे एक फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस खोला था इसमें उन्होंने काफ़ी फिल्मे मे काम किया. जिसमे सिंह इज़ किंग,हॉलिडे,एयरलिफ्ट,रुस्तम,पैडमैन जैसी फिल्मो मे अक्षय ने काम किया.और प्रोडूयस किया.ग्रेजिंग गोट पिक्चरस मे अक्षय और अश्विनी यार्डी टीवी प्रोडक्शन कंपनी भी है.इसमें बनने वाली पहली पहली फिल्म ओह माय गॉड थी.इसमें अबतक 5 फिल्मे और सीरियल जमाई राजा बना है.इसके अलावा अक्षय ने घोषणा की है की वे बहुत जल्द पब जी की तरह बेटेल रॉयल गेम शुरू करेंगे. अक्षय कबड्डी स्पोर्ट्स टीम के मालिक भी है इस तरह अक्षय कारोबार की एक लम्बी लाइन है.अक्षय मार्शल आर्ट्स मे ब्लैक बेल्ट रह चुके है.इसको देखते हुए उन्होंने आत्मरक्षा के लिए महिलाओ के लिए मुफ्त मे एक केंद्र भी चलाया है जहाँ यह फ्री मे सिखाया जाता है.
6 सालो से अक्षय सरकार को 19 करोड़ का टेक्स दे चुके है.अक्षय ने राज कुंद्रा के साथ एक बेस्ट डील टीवी होम शॉपिंग टेलीविज़न लांच किया है.अक्षय कुमार सबसे ज़यादा कमाई करने वाले भारतीय एक्टर है.