80 के दशक में बॉलीवुड की दुनिया में सुपरस्टार रह चुके राजेश खन्ना की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए। उन्होंने अपनी जिंदगी में कई बड़े तूफानों का सामना किया। यह बात सभी जानते हैं कि राजेश खन्ना के पास एक बेहद खूबसूरत घर था, जिसका नाम उन्होंने आशीर्वाद रखा था।

राजेश खन्ना का ये घर काफी बड़ा था। वह अपनी जिंदगी में अपने घर आशीर्वाद से कभी अलग नहीं होना चाहते थे, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें ना चाहते हुए भी अपना घर छोड़ना पड़ा। इतना ही नहीं उन्हें इस मुश्किल दौर में कभी ऑफिस तो कभी किराए के मकान में अपनी कई रातें गुजारनी पड़ी।

आर्थिक मंदी से गुजर रहे थे काका
90 के दशक के जब राजेश खन्ना पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने डेढ़ करोड़ रुपए का क्लेम दिखाया था, उस वक्त राजेश खन्ना के पास पैसे भी नहीं थे। वह आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे थे। ऐसे हालातों में आयकर विभाग ने उनका बंगला सील कर दिया और उस पर ताला लगा दिया। अपने इन मुश्किल हालातों का जिक्र राजेश खन्ना ने फिल्म डायरेक्टर अशोक त्यागी से किया था।

नहीं भर पाये काका इतनी बड़ी रकम
वहीं अशोक त्यागी ने इस किस्से का खुलासा राजेश खन्ना को याद करते हुए किया था। उन्होंने बताया कि इनकम टैक्स विभाग ने उन पर क्लेम कर दिया था। इस क्लेम के पैसे राजेश खन्ना नहीं चुका पाए, तो सरकार ने उन्हें उनके घर से बेदखल कर दिया। राजेश खन्ना से कहा गया था कि वह तब तक घर का ताला नहीं खोल सकते, जब तक वो टैक्स की बकाया राशि नहीं छुका देते।

आशीर्वाद से जुड़ी थी काका की यादें
राजेश खन्ना को आशीर्वाद से खासा लगाव था। वह कभी भी उस घर को नहीं छोड़ना चाहते थे। इसी घर से उन्होंने शादी की थी। यही ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना का जन्म हुआ था। इस घर से राजेश खन्ना की बहुत सी यादें जुड़ी थी। उन्होंने अपनी जिंदगी के कई उतार-चढ़ाव को इसी घर में देखा था।

काका को नहीं पसंद था रेंट वाला घर
इन हालातों के बाद राजेश खन्ना ने लोखंडवाला में रेंट पर एक घर लिया। इस घर का जिक्र फिल्मी पत्रकार भावना सौम्या ने एक समय किया था। उन्होंने घर का जिक्र करते हुए बताया कि जब मैं काका के रेंट वाले घर पर गई, तो मैंने देखा वह बेहद खूबसूरत है। मैंने काका से कहा- यह बंगला तो अच्छा है… इस पर उन्होंने जवाब दिया कि ठीक है, लेकिन मुझे छोटे घर में रहने की आदत नहीं है।