रक्तदान करने से आप किसी की ज़िन्दगी बचा सकते है हम सभी को भी समय निकल कर रक्तदान करना चाहिए और हाल ही में उत्तर प्रदेश में एक कपल ने अपनी शादी वाले दिन ही प्रशंसा योग्य कार्य के लिए समय निकाला और रक्तदान कर एक बच्चे की ज़िन्दगी भी बचाई इस की जानकर ट्विटर पर उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही आशीष मिश्रा ने लोगो के साथ शेयर की है।
जिनकी पुलिस दोस्त ने रक्त दाताओं को लोगों के साथ जोड़ने की पहल को संभव बनाया है,उन्होंने रक्तदान करते हुए अपनी शादी की पोशाक में सजे नव विवाहित जोङे की फोटो को शेयर किया आप इस फोटो में दुल्हे को रक्तदान करते हुए देख सकते है वही उसकी पत्नी उसके बगल में खड़ी है, जो शादी की पोशाक में है।
मेरा भारत महान |
एक बच्ची को ब्लड की जरूरत थी,कोई भी रक्तदान करने को सामने नही आ रहा था, क्योंकि वो किसी दूसरे की बच्ची थी,अपनी होती तो शायद कर भी देते,
खैर, शादी के दिन ही इस जोड़े ने रक्तदान कर बच्ची की जान बचायी |
Jai Hind,#PoliceMitra #UpPoliceMitra #BloodDonation pic.twitter.com/tXctaRe1nR— Ashish Kr Mishra (@IndianCopAshish) February 22, 2021
इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा “मेरा भारत महान ,एक बच्ची को ब्लड की जरूरत थी,कोई भी रक्तदान करने को सामने नही आ रहा था, क्योंकि वो किसी दूसरे की बच्ची थी,अपनी होती तो शायद कर भी देते, खैर, शादी के दिन ही इस जोड़े ने रक्तदान कर बच्ची की जान बचायी | जय हिन्द”
जानकारी के लिए बता द की आशीष की पहल ‘पुलिस मित्र’ के जरिए ब्लड डोनर को जरूरतमंदों के संपर्क में लाया जाता है और आशीष ने ही साल 2017 में रक्त दाताओं से जुड़कर मरीजों की जान बचाने के लिए पुलिस मित्र पहल शुरू की गई थी इसे किसी की जान बचाई जा सके और इन दोनों शादीशुदा कपल के काम को देखते हुए सोशल मीडिया पर दोनों की काफी तरफ की जा रही है लोग इन दोनों की तारीफ करते हुए इनके जज्बे को भी सलाम कर रहे है।