हर इंसान के लिए उसकी शादी का दिन बेहद खास होता है। ऐसे में वह अपनी शादी की रस्मों को पूरे दिल से निभाता है, जिसके चलते वह शादी की रस्मों में व्यस्त इंसान सबकी नजरों में छाया रहता है। वहीं हाल-फिलहाल शादी का यह नवविवाहित कपल सोशल मीडिया पर अपनी शादी के लिए नहीं, बल्कि अपने किसी और काम के लिए छाया हुआ है। इस कपल ने अपने इस कारनामें से हर किसी का दिल जीत लिया है।

पुलिस अधिकारी ने ट्वीट कर की तारीफ
शादी के जोड़े में यह कपल एक बच्ची की जान बचाने के लिए अस्पताल पहुंचा है और ब्लड डोनेट करने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। इस तस्वीर को उत्तर प्रदेश के एक पुलिस अधिकारी और पुलिस मित्र आशीष मिश्रा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने इस कपल की तस्वीर को शेयर करते हुए ट्विटर पर बेहद खूबसूरत बातें लिखी है।
मेरा भारत महान |
एक बच्ची को ब्लड की जरूरत थी,कोई भी रक्तदान करने को सामने नही आ रहा था, क्योंकि वो किसी दूसरे की बच्ची थी,अपनी होती तो शायद कर भी देते,
खैर, शादी के दिन ही इस जोड़े ने रक्तदान कर बच्ची की जान बचायी |
Jai Hind,#PoliceMitra #UpPoliceMitra #BloodDonation pic.twitter.com/tXctaRe1nR— Ashish Kr Mishra (@IndianCopAshish) February 22, 2021
आशीष मिश्रा ने लिखा- मेरा भारत महान…बच्ची को ब्लड की जरूरत थी और कोई भी रक्तदान करने के लिए सामने नहीं आ रहा था, क्योंकि वह किसी दूसरे की बच्ची थी…अपनी होती तो शायद कर भी देते। ऐसे में शादी के दिन इस जोड़ी ने रक्तदान कर बच्ची की जान बचाई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
यूपी पुलिस के अधिकारी आशीष मिश्रा ने रक्तदान करते हुए कपल की तस्वीर को शेयर किया। इसके बाद लोग लगातार इस कपल की तारीफ कर रहे हैं ।आप तस्वीर में देख सकते हैं कि यह कपल अपनी शादी के जोड़े में अस्पताल पहुंचा है। दुल्हा इस दौरान फोटो में एक स्ट्रक्चर पर लेटा हुआ नजर आ रहा है और ब्लड डोनेट कर रहा है। वही साथ में खड़ी दुल्हन उनका साथ देती नजर आ रही है।

लोगों ने की सराहना
हालांकि उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि यह घटना कब की और कहां की है। वही सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के आने के बाद लोग जमकर दोनों की तारीफ कर रहे है। साथ ही दोनों के इस काम की भी सराहना कर रहे हैं।