भारतीय टेलीविजन में अपने टैलेंट को दिखाने के लिए अनके टीवी कार्यक्रम आते है.उन सिरीयल से पूरे भारत के छोटे छोटे गांवों से निकलकर दुनिया के सामने अपनी बेशकीमती टैलेंट का जलवा दिखाने का काम करते है.एक ऐसा ही शो है इंडियन आइडल जिसमे अपने संगीत और सुरो के हुनर को सबके सामने दिखाने के लिए देश के हर कोने से प्रतिभागी आते है.इस शो से देश के कई बड़े संगीतकार बनके निकले है.इंडियन आइडल लोगो कि दिलो की धड़कन बन चुका है.यहां आकर अपने आवाज़ की लयबद्ध सभी को दिखाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है.
हाल ही में चल रहे इंडियन आइडल के शो में ऐसा हुआ कि सभी जज बेबाक होकर रोने लग गए.क्या हुआ ऐसा चलिए आपको बताते है.लास्ट एपिसोड शनिवार को हुआ था.यह शो इसलिए भी खास था क्योंकि इसमें मा स्पेशल थीम रखी गई थी.इंडियन आइडल के इस सीजन मे जज के तौर पर देश के जाने माने सिंगर को बुलाया गया है.जो इस शो में पार्टिसिपेट करने वाले को जज करते है और उन्हें बताते है आपके गाने के स्टाइल केसा है कहा मिस्टेक की.
View this post on Instagram
इस सीजन में जज सिंगर विशाल डडलानी, अपने सुरे के ताल पर नचाने वाली नेहा कक्कड़ और बॉलीवुड के सुरो के गुरु हिमेश रेशमिया थे.प्रतियोगी दानिश ने मा के कि लिए एक सोंग गया जिसे सुनकर सभी जाजो की आंखो मे आंसू आ गए.यह सोंग मा के प्यार और दर्द भरा था.इस सोंग पर जज भी इमोशनल हो गए.यह शो शनिवार को रात 8 बजे आया था.इस शो में दानिश की माता भी थी जिन्होंने सोंग सुनकर अपने आंसू छलका दिए थे.इंडियन आइडल में जजो द्वारा इमोशनल होना लगा रहता है क्योंकि जज भी बड़े भावुक है.उन्होंने भी यह समय अपनी जिंदगी में देखा होता है.लास्ट एपिसोड में नेहा कक्कड़ ने दरियादिली दिखते हुए वेटेरन संतोष आंनद को 5 लाख का गिफ्ट दिया था ।