बॉलीवुड के बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन को किसी ताहरूफ़ की जरूरत नहीं है.अपने अभिनय से सबकी दिलो पर राज करने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर मे उतार चढ़ाव भी देखे है.उनके करियर मे अनेक बार असफलताओं का दौर रहा है लेकिन उन्होंने अपने लगन और मेहनत के दम पर बोलीवुड में बहुत नाम कमाया है.उनकी फिल्मी करियर की शुरआत से अभी तक अनेक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.अमिताभ बच्चन अपने स्वभाव से बेहद शांत है.वह कभी भी गुस्से में किसी से बात नहीं करते है.लेकिन आपको कुछ ऐसा बताने वाले है जब बिग बी ने एक व्यक्ति को गुस्से में पिट दिया था.अपने शुरुआती करियर में अमिताभ बच्चन का स्वभाव युवा होने के नाते गुस्से वाला था.हम बात कर रहे फिल्म “गंगा की सौगंध” की शूटिंग के दौरान हुई घटना की.
जब एक आदमी ने इस दौर की सबसे खूबसूरत अदाकारा जो आज भी अपने अदाओं से किसी का दिल जीत लें अभिनेत्री रेखा पर एक अपत्तिजनक टिप्पणी की थी.उस टिप्पणी से उसे कई बार चेताया गया लेकिन जब वह नहीं माना तो उसे सुपर स्टार बिग बी के गुस्से का शिकार होना पड़ा था.यह घटना के बारे में जानकारी हमे अभिनेत्री रेखा की बायोग्राफी “रेखा–अनटोल्ड स्टोरी” से मिलती है.इस पुस्तक को लेखक यासिर उस्मान ने लिखा है.बात 1977 की है जब अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री रेखा दोनो एक फिल्म शूटिंग के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर आए हुए थे.शूटिंग चल रही थी.दोनो स्टार को देखने के लिए भीड़ का हुजूम था.
उस समय पूरे बॉलीवुड में अमिताभ और रेखा के प्यार के किस्से चर्चा का विषय बने हुए थे.मीडिया की खबरों से इसको ज्यादा की हवा लगी और यह सरेआम हो गया था.भीड़ के हुजूम में किसी व्यक्ति ने रेखा पर भद्दे कमेंट किया जिससे अभिनेत्री को गुस्सा आया.शूटिंग टीम ने उस आदमी को समझाया था लेकिन वह माना नहीं और उसने फिर से आपत्ति जनक टिप्पणी की.इस बार बिग बी को गुस्सा आ गया और उन्होंने सबके सामने उस आदमी की पिटाई कर दी.इस घटना के बाद से तो रेखा से अफेयर्स के चर्चे और जोर पकड़ लिया था.कई बड़े मैगजीन और अखबरो ने इस घटना को जिक्र किया था.
इस फिल्म में अन्य किरदारों की बात करे तो अमजद खान, बिंदु, फरीदा जलाल, प्राण आदि बड़े स्टार शामिल थे.फिल्म को डायरेक्ट सुलतान अहमद ने किया था.इस फिल्म में म्यूजिक कल्यूंजी आनंदजी ने दिया था.सभी गाने जबरदस्त हिट हुए थे.फिल्म में डायलॉग देने का काम वाजहत मिर्जा ने किया.बॉक्स ऑफिस की बात करे तो हिट साबित हुई.रेखा और अमिताभ की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया.फिल्म का सोंग “चल मुसाफिर तेरी मंजिल दूर है तो क्या हुआ” को भारत के मशहूर गायक मोहम्मद रफी ने आवाज दी थी.दूसरा सोंग “मानो तो में गंगा मां हु” को स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी थी.फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई ।