बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के रुझानों के एग्जिट पोल के अनुमानों से उलट आते ही ईवीएम को लेकर सवाल उठाने का सिलसिला शुरू हो गया है। शुरुआत कांग्रेस नेता उदित राज ने की है। कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्वीट कर ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।
जानकारी के लिए बता दे, बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में बढ़त हासिल करने के बाद अब महागठबंधन लगातार पिछड़ रहा है। रुझानों में बाजी पलटती देख अब विपक्ष ने ईवीएम पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है।
क्या बोले उदित राज?
उदित राज ने ट्वीट कर कहा:-
'When the direction of the devices going towards Mars and moon can be controlled from the Earth then why can't the EVMs be hacked?', tweets Congress leader Udit Raj. pic.twitter.com/38VVATC8rr
— ANI (@ANI) November 10, 2020
‘अमेरिका में अगर ईवीएम से चुनाव होता तो क्या ट्रम्प हार सकते थे?’. इससे पहले किए एक अन्य ट्वीट में उन्होंने ईवीएम के हैक होने का आरोप लगाया है. उदित राज से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी बिहार में चुनावी रैली के दौरान ईवीएम को एमवीएम यानी मोदी वोटिंश मशीन बता चुके हैं.’
उदित राज पर पार्टी का रुख क्या?
हालांकि उदित राज के इस ट्वीट से उनकी अपनी पार्टी ही सहमत नज़र नहीं आती। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया सिंह श्रीनेत ने कहा है कि वह इससे इत्तेफाक नहीं रखतीं। कांग्रेस और महागठबंधन ने बिहार में पूरी दमदारी से चुनाव लड़ा।
हमें पूरा भरोसा है कि बिहार में महागठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। इसके बाद जनता जो भी निर्णय देती है उसे पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करना चाहिए।
बिहार चुनाव परिणाम का नतीजा
बिहार के नतीजों की बात करें तो रुझानों में अब एनडीए को साफ बहुमत मिलता दिख रहा है। विधानसभा की 243 सीटों में से एनडीए को 130 के करीब सीटों पर बढ़त हासिल है। वहीं महागठबंधन 100 सीटों के आस-पास सिमटता दिख रहा है।
रुझानों में भारी उलटफेर के बीच बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी ने साफ किया है कि दोपहर 12 बजे तक सिर्फ 20 फीसदी वोट ही गिने गए हैं। उन्होंने कहा कि नतीजे साफ होने में 6-7 बजे तक का वक्त लग सकता है। चुनाव अधिकारी ने कहा कि अभी सिर्फ 80 लाख वोट गिने गए हैं जबकि कुल वोटों की संख्या 4 करोड़ के पार है।