हरियाणा की स्टार डांसर और सिंगर सपना चौधरी हाल ही मां बनी है। ऐसे में ुनके अचानक मां बनने की खबर के चलते उनकी पर्सनल लाइफ काफी चर्चाओं का विषय बनीं हुई है। जहां एक ओर फैन्स उनकी शादी से लेकर सवाल कर रहे है, तो वहीं मां बनने की खबर को छुपाने से भी खासा नराज नजर आ रहे हैं। ऐसे में इन दो बड़े खुलासों के अलावा भी सपना चौधरी के कई सीक्रेट सामने आये हैं।

वहीं हाल ही में सपने चौधरी ने करवा चौथ के मौके पर पति वीर साहु संग अपनी पहली तस्वीर शेयर की। अब सपना ने मां बनने के बाद पहली बार बेहद ही ग्लैमरस लुक वाली तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं। सपना का ये नया और ग्लैमरस लुक उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा हैं। हालांकि इस तरह के ग्लैमरस लुक में सपना चौधरी पहली बार नजर आई है।

सपना चौधरी की अपने इस नए अंदाज और इन तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा दी है! सपना का ये लुक देख फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं, वहीं कई फैन्स तो Sapna is Back के कमेंट भी कर रहे हैं। सपना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। सपना चौधरी इन तस्वीरों में बेहद फिट लग रही हैं।

सपना ने अपने इस फोटोशूट में turquoise मेटलिक लिपस्टिक और ग्लिटरी व्हाइट आईलाइनर। दोनों ही चीजों ने सपना के लुक में चार चांद लगा दिए हैं। सपना इन तस्वीरों में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही है। इस फोटोशूट में सपना का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। सपना का हेयरडो स्टाइल भी काफी अलग है। उन्होंने दो हेयर बन बना रखे हैं।

इस नए लुक स्टाइल में सपना ने व्हाइट पैंटसूट पहना है। इन तस्वीरों में सपना चौधरी का स्वैग देखते ही बनता है। उनकी फोटोज पर फैंस के ढेर सारे रिएक्शन दे रहे हैं। सपना के इस न्यू बैक लुक को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।