राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार का सोशल मीडिया अकाउंट वायरल हो गया है, फैन्स उन्हें फॉलो कर रहे हैं ।
New Delhi, Nov 12: राहुल वैद्य ने नेशनल टीवी पर गर्लफ्रेंड दिशा परमार को प्रपोज क्या किया सोशल मीडिया पर तहलका मच गया । दिशा के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है । लोग जानना चाहते हैं कि आखिर वो लड़की कौन है जिसने बिग बॉस के खड़ूस कहलाए जाने वाले राहुल का दिल चुरा लिया है । दिशा भी राहुल की तरह ग्लैमर इंडस्ट्री से ही हैं, लेकिन वो गाती नहीं हैं । दिशा एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं । सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं ।
बढ़ रहे फॉलोअर्स
दिशा परमार के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है कल । कल तक, जब राहुल वैद्य का प्रपोजल वाला प्रोमो आउट नहीं हुआ था, दिशा के 4 लाख 40 हजार तक फॉलोअर्स थे, लेकिन आज गुरुवार सुबह तक उनके फॉलोअर्स की संख्या 4 लाख 80 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है । साफ है कि फैन्स उनके लिए एक्साइटेड हैं ।
राहुल ने किया है प्रपोज
आपको बता दें राहुल वैद्य ने 11 नवंबर के एपिसोड में दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया है । उन्होंने अपनी टीशर्ट पर उनका नाम लिखा, दिल बनाया । बताया कि वो उन्हें 2 साल से जानते हैं और इस घर में आकर उन्हें अब उनकी कमी महसूस हो रही है, लग रहा है कि उनकी लाइफ में वही हैं जिन्के साथ वो अपनी जिंदगी बिताना चाहते हैं । राहुल ने अंगूठी के साथ दिशा को प्रपोज किया है ।