सोनी टीवी के फेमस शो ‘कौन बनेगा करोड़पति-12’ का पहला करोड़पति मिल चुका है। 11 नवंबर से प्रसारित होने वाले इस शो का प्रोमो सोनी टीवी ने अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किया है, यहां पर करोड़पति कंटेस्टेंट का खुलासा किया गया है। इस प्रोमो से पता चलता है कि कौन बनेगा करोड़पति शो में एक करोड़ जीतने वाली कंटेस्टेंट का नाम ‘नाजिया नसीम’ हैं। वहीं 1 करोड़ रुपए जीत करके नाजिया नसीम शो में 7 करोड़ की फाइनल राशि जीतने के लिए आगे बढ़ती है। यह देखना बहुत ही रोचक होगा कि आगे क्या होने वाला है। वह आगे खेलेंगी या फिर उनका सफर खत्म हो जाएगा, यह देखना दर्शकों के बीच काफी सस्पेंस बना सकता है। चलिए जानते हैं आखिर केबीसी की पहली करोड़पति नाजिया नसीम कौन है?
कौन हैं केबीसी की पहली करोड़पति नाजिया?
नाजिया नसीम अभी फिलहाल दिल्ली में रहती है और वह गुरु ग्राम में स्थित इंडियन मल्टीनेशनल मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड में कम्युनिकेशन मैनेजर के पद पर है। उनके पति शकील भी दिल्ली में एक एडवरटाइजमेंट कंपनी चलाते हैं। हालांकि मूल रूप से देखा जाए तो नाजिया झारखंड में रांची जिले के डोरंडा पारस टोली इलाके से हैं और उनके पति छत्तीसगढ़ में भिलाई से हैं।अगर उनके परिवार की बात करें तो परिवार में उनके पति और एक 10 साल का बेटा है।
IIMC से किया मास कम्युनिकेशन का कोर्स:
नाजिया नसीम के पिताजी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) से रिटायर्ड मोहम्मद नसीमुद्दीन नाम था। वह उनकी मंझली बेटी हैं। नसीमुद्दीन अपनी बेटी की इस कामयाबी से काफी खुश नजर आ रहे हैं रिश्तेदारों और दोस्तों से काफी अधिक मात्रा में बधाई मिल रही है। वही नाजिया हिंदी और उर्दू में शायरी का शौक भी रखती है।
‘अम्मी ने हर बार मेरा हौंसला बढ़ाया’:
केबीसी में जाने की प्रेरणा से संबंधित नाजिया ने अपनी मां बुशरा नसीम को कारण बताया है। और इसके पहले वह काफी समय से कोशिशकर रही थीं। हालांकि वह अलग से कोई विशेष तैयारी नहीं की थी और अपने आत्मविश्वास और सामान्य ज्ञान के जरिए ही सफलता हासिल कर सकी।
इस साल क्यों अलग है केबीसी :
हम आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति शो के 12वीं सीजन की शुरूआत 28 सितंबर से ही हो चुकी थी । कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष में काफी बदलाव किए गए हैं। इनमें सबसे बड़ा बदलाव आया है कि इस शो के लिए अलग-अलग शहरों में जाकर ऑडिशन लेने की बजाय यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन तरीके से की गई है। इसके अलावा इस शो में सबसे बड़ी बात यह है कि ऑडियंस पोल लाइफलाइन को हटा लिया गया है। और स्टूडियो में भी इस साल कोई दर्शक नही मौजूद हैं।
सोर्स:http://dhunt.in/bGaQv?s=a&uu=0x1997cf9393abe3a3&ss=pd