बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आए-दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तसवीरें शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती ही हैं और ऐसे में सिर्फ फोटोशूट के लिए मालदीव पहुंची कैटरीना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके मानो तहलका ही मचा दिया हो.

अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा कि बहुत शानदार लगता है जब मैं मालदीप में होती हूं, वह भी फोटोशूट के लिए तभी मुझे अपने काम से प्यार है. कैटरीना कि यह तस्वीर उनके फैंस को बहुत पसंद आई हैं, तभी तो दिन-ब-दिन उनके इस पोस्ट पर लाइक्स और कमैंट्स बढ़ते ही जा रहे हैं. इस पोस्ट पर आलिया भट्ट समेत कई सेलेब्स ने कमेंट किया. आलिया ने उन्हें ‘खूबसूरत’ कहा तो किसी ने उनके बिना मेकअप वाले इस लुक की तारीफ की.

बता दें, कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन का पूरा वक़्त कैटरीना ने अपनी बहन इजाबेल कैफ को दिया. साथ ही उन्होंने घर के काम करते वक़्त की वीडियोस और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसके अलावा कैटरीना अपने दोस्त विक्की कौशल के साथ भी कई बार नज़र आईं. इन दोनों की दोस्ती जितनी गहरी है, उतनी ही इनकी केमिस्ट्री को लेकर बॉलीवुड में चर्चा ज़ोरो-शोरो से चल रही है.

फिलहाल, बॉलीवुड की बार्बी गर्ल मालदीप में वेकेशन मना रही हैं और एन्जॉय कर रही हैं. अगर हम उनके काम की बात करें तो वह जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नज़र आएंगी. यह फिल्म थिएटर में रिलीज़ के लिए तैयार है. वहीं कटरीना अपनी दूसरी फिल्म ‘फोन भूत’ की शूटिंग भी जल्द शुरू करने वाली हैं.