मलाइका अरोड़ा को तो हम काफी अच्छे तरीके से जानते ही है जो अपने आप में एक बहुत ही जानी मानी और फेमस ऐक्ट्रेस रही है और इन्टरनेट पर तो उनके नाम को एक ब्रांड मिल चुका है और इसी कारण से मलाइका काफी ज्यादा पोपुलर बनी रहती है. इस बात को अधिकतर लोग जानते ही है और अभी की बात अगर हम करे तो मलाइका एक बार फिर से चर्चा में आ रखी है और उसके पीछे की वजह है उनका वेकेशन.
दरअसल मलाइका अपनी दोस्त करीना कपूर और उनके परिवार के साथ में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होलीडेज मनाने के लिए गयी हुई है और वही से ही उन्होंने अपनी कई सारी प्यारी और खूबसूरत सी तस्वीरे भी लोगो के साथ में शेयर की है जिनमे वो वाकई में कमाल की लग रही है.
View this post on Instagram
यहाँ तक कि इनको देखकर के कई लोग तो ये सवाल करने लग गये कि अर्जुन कपूर को आप कहाँ पर छोड़ आयी क्योंकि आजकल तलाक के बाद में तो मलाइका कही पर भी जाती हो वहां पर वो अक्सर सिर्फ और सिर्फ अर्जुन कपूर के साथ में ही घूमती है जिनके साथ में वो रिलेशन में है
लेकिन अभी के नजरिये से देखे तो शायद वो पारिवारिक ट्रिप पर है और वो उसी में ही एन्जॉय कर रही है. बात अपने आप में ठीक भी है क्योंकि इन्सान को कभी न कभी चेंज चाहिए ही होता है जिसके लिए वो वक्त बिताते है और अपना काफी सारा समय भी देते है.
आम तौर पर इस तरह की चीजे होती है और मलाइका के फैन्स तो उनको देखना पसंद करते भी है क्योंकि वो लगती ही इतनी कमाल की है कि बस लोग उनको एक बार के लिए तो देखते ही रह जाते है और फिर मलाइका भी अपने आपको इस उम्र भी काफी ज्यादा मेंटेन किये हुए है.