चीन में हमेशा से नए-नए कानून और फरमान जारी होते रहते हैं। ऐसे में चीन के एक शहर में एक नया फरमान जारी हुआ है। दरअसल यूनान की एक काउंटी में 20 नवंबर को रोड पर कुत्तों के घूमने टहलने पर सार्वजनिक प्रतिबंध लगा दिया गया है। इतना ही नहीं इस मामले में सख्त फरमान जारी करते हुए यह भी कहा गया है कि यदि किसी भी पालतू कुत्ते को रोड पर देखा गया, तो उसे या तो जब्त कर लिया जाएगा या मार दिया जाएगा।

इस मामले का फरमान जारी करते हुए चीन के यूनानी प्रांत के काउंटी अधिकारियों ने नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने कहा है कि पालतू जानवर चाहे किसी खास का हो या किसी आम का…यदि वह सार्वजनिक तौर पर रोड पर घूमते, टहलते हुए पाया गया तो व्यक्ति पर कानूनी तौर पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी और उसके पैट को या तो जब्त कर लिया जाएगा या मार दिया जाएगा।
इस मामले पर आदेश जारी होने के बाद से पालतू जानवर रखने वाले प्रेमियों में आक्रोश है। वह प्रशासनिक अधिकारियों के इस नए फरमान का विरोध कर रहे हैं। वहीं अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में सख्त सजा का प्रावधान इसलिए जारी किया गया है ताकि लोग पहले की तरह प्रशासन के नियमों की अनदेखी ना करें। पालतू जानवरों को सावधानी से रखना बेहद जरूरी है।

इस मामले पर काउंटी अधिकारी ने कहा है कि बीते दिनों में पालतू जानवरों द्वारा लोगों को काटे जाने की शिकायतें काफी ज्यादा आ रहे हैं। ऐसे में कई मामलों के सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया है। बता दे यह फरमान 13 नवंबर को जारी किया गया है। वही इस आदेश से पहले भी एक आदेश जारी किया गया था, जिसके तहत पालतू जानवरों के मालिकों को उनके जानवर घर के अंदर रखने का आदेश दिया गया था, जिसकी लोगों ने अनदेखी की।

मालूम हो कि चीन के शंघाई, किंगदाओ और चेंगदू में कुत्ते पालने की इजाजत नहीं है, तो वही चीन के हुआंगशी में 45 सेंटीमीटर से ऊपर ऊंचाई के कुत्तों को पालने पर बैन है। चीन में के अलग-अलग शहरों में इस तरह के अलग-अलग कानूनों का जारी होना बेहद आम बात है।