रोहनप्रीत सिंह से शादी करने के बाद में अब नेहा कक्कड़ इन दिनों में दुबई में है और वही पर ही अपनी जिन्दगी के इन खूबसूरत लम्हों को एन्जॉय कर रही है जिसे हम लोग हनीमून के नाम से जानते है. दोनों ही कपल के तौर पर काफी अधिक खुश नजर आ रहे है और अगर आप नजर डालेंगे तो इन दोनों ने कही न कही अपनी लाइफ को एक तरह से सोशल मीडिया पर खोलकर के रख दिया है और लोग इनको अच्छे से देख कर पा रहे है.
दुबई में पहले तो नेहा कक्कड़ अपने बॉयफ्रेंड के साथ में कार में मस्ती करते हुए दिखी थी फिर बेडरूम में से भी कुछ एक प्यारे प्यारे से विडियो आदि है जो सामने आये और लोगो को ये बड़े ही पसंद भी आये. जब इतना कुछ हो गया तो फिर जाहिर सी बात है कि और भी काफी कुछ है जो दिखेगा.
View this post on Instagram
अभी कई और भी फोटोज है जो बेहद ही ज्यादा रोमांटिक और प्यारी है. इनमे कभी नेहा को रोहनप्रीत ने गोद में उठा रखा है और रोमांटिक सा पोज दे रहे है तो कभी दोनों किसिंग सीन दे रहे है और ये तस्वीरे कैमरे में कैप्चर हो रही है.
View this post on Instagram
कुल मिलाकर के अगर देखे तो वाकई में कही न कही ये नजारा अपने आप में काफी लाजवाब और प्यारा सा है. दोनों ने दुबई के सीन्स को भी काफी अच्छे तरीके से सब लोगो के सामने रखा है और इसी में ही वो बहुत ही अच्छी अच्छी फोटोज आदि क्लिक कर रहे है और लोगो के सामने शेयर भी कर रहे है.
ये देखकर के इतना तो तय तौर पर मालूम चल ही जाता है कि वाकई में नेहा की आगे की मैरिड लाइफ भी बहुत ही ज्यादा फैंटास्टिक होने जा रही है और ये चीजे आप इतना एन्जॉय करते है तो फिर तो होती ही है.