कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन के बीच लोगों की मदद करने के तौर पर बॉलीवुड सुपरस्टार सोनू सूद काफी प्रसिद्धि हासिल कर चुके हैं। सोनू सूद को हर दिन ट्विटर पर हजारों लोग मदद के लिए गुहार लगाते हैं। ऐसे में इस बार सोनू सूद से मदद के लिए नहीं बल्कि उन्हें शादी के लिए एक इनविटेशन ट्विटर पर भेजा गया है। इनविटेशन बिहार के आरा की एक बेटी की शादी का है। दरअसल ट्विटर पर आरा निवासी शिक्षिका नेहा की शादी का निमंत्रण पत्र सोनू सूद को मिला है।

नेहा की शादी का इनविटेशन ट्विटर पर मिलने पर सोनू सूद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि- चलो बिहार की शादी देखते हैं…तो वही सोनू सूद के इस जवाब पर नेहा ने उन्हें प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सर आपका इंतजार रहेगा…

बता दें बिहार के आरा शहर के करमन टोला निवासी उमाशंकर सहाय की बड़ी बेटी नेहा की शादी आगामी 11 दिसंबर को बैंक पीओ वैभव से होनी तय हुई है। वैभव बैंक ऑफ बड़ौदा के सीईओ के पद पर कार्यरत है। वह मूल रूप से आरा के टोली रोड स्थित लाला के निवासी हैं। मौजूदा समय में वैभव का पूरा परिवार चंडीगढ़ में रहता है। नेहा के पिता बक्सर के एक कॉलेज में क्लर्क के तौर पर काम करते हैं। नेहा दो बहने और एक भाई है।

बता दें नेहा इससे पहले भी सोनू सूद से ट्विटर के जरिए मदद को लेकर चर्चाओं में रही थी। नेहा ने बीते 1 सितंबर को अपने ट्विटर पर लिखा था कि लॉकडाउन की वजह से दिल्ली एम्स में मिली तारीख पर सर्जरी नहीं हो पाई। उसने सोनू सूद से इस मामले में मदद की गुहार लगाई थी कि किसी तरह से एम्स में सर्जरी की तारीख दिलवा दे और कुछ नहीं चाहिए।

इसके जवाब में सोनू सूद ने कहा था कि आपकी बहन हमारी बहन है। उनका अस्पताल में इलाज का इंतजाम करवा दिया गया है। उन्हें ठीक करवाने का जिम्मा अब मेरा है। सोनू सूद की पहल पर ऋषिकेश के एम्स में दिव्या सहाय की सफल सर्जरी हुई थी। बता दें दिव्या को पेट दर्द की शिकायत थी।