देश के अलग-अलग हिस्सों से सामने आते लव-जिहाद के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में जहां एक ओर राज्य सरकारें इस मामले पर सख्त कानून की मांग कर रही है तो वहीं अपराधियों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में गौतम बुद्ध नगर से एक मुस्लिम युवक के हिंदू बनकर एक युवती से शादी करने का मामला सामने आया है। खबरों की मानें तो यह मामला सामने आने के बाद युवक ने लड़की के सामने 25 लाख रुपए की डिमांड भी रखी है।

वहीं इस मामले की जांच कर रही नोएडा पुलिस ने खुलासा किया है कि एक मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर पहले युवती से शादी की। इसके बाद जब युवक की पहचान उसके सामने उजागर हुई तो उसने 25 लाख रुपए मांगने शुरू कर दिए। युवती के मुताबिक आरोपी युवक ने उससे कहा कि 25 लाख रुपए दो उसके बाद तुम्हें छोड़ दूंगा।

बता दें यह पूरा मामला गौतम बुध नगर के नोएडा का ए सेक्टर 15a का है। खबरों की माने तो युवक का नाम साहिल सिंह बताया जा रहा है। उसने पहले इस पूरे मामले की साजिश तैयार करते हुए युवती को अपने प्यार जाल में फंसाया और उसके बाद उससे हिन्दु बनकर शादी रचाई। मालूम हो कि साहिल सिंह का असली नाम साहिल खान है।

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस युवक की तलाश में है। बता दे नोएडा के सेक्टर 20 थाने में यह पूरा मामला दर्ज किया गया है। वहीं युवक अभी मौके से फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में जुटी पुलिस जगह-जगह छानबीन कर रही है।