कुमार विशवास देश के लोकप्रिय कवियों में से एक हैं. वह कवी सम्मलेन के अलावा राजनीती भी करते हैं. कुमार विशवास को अपनी जीवन शैली के तौर पर भी जाना जाता है. बता दें , कुमार विशवास ने अन्ना हज़ारे आंदोलन से जुड़ने के बाद अरविन्द केजरीवाल की पार्टी को ज्वाइन किया और राजनीती में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया. उन्होंने हाल ही में एक आशियाना बनाया है.. आइए देखते है उनके इस आलिशान आशियाने की एक झलक-
कुमार विशवास के इस आशियाने का नाम है कवि कुटीर. उन्होंने अपना यह घर यूपी में पिलखुआ के पैतृक गांव में बनवाया है. उन्होंने अपने इस घर को पूरी तरह से गांव के घर जैसा टच दिया है. इस घर का लुक गांव के पुराने घरों की तरह ही है.

कुमार विशवास के इस घर के अंदर एक बड़ा सा लॉन है, जो दिखने में बेहद खूबसूरत है. कई बार तो वह खुद इस लॉन में काम करते साफ़-सफाई करते नज़र आ चुके हैं.

विश्वास अपना ज़्यादातर समय इसी घर में बिताना पसंद करते हैं. बता दें , उन्होंने अपने इस घर में एक गाय भी पाल रखी है. इतना ही नहीं , इस घर की चार दीवारी के अंदर खाली जगह में खेती भी की जाती है.

इस घर की मज़ेदार बात तो यह है कि इसमें हर तरह की फैसिलिटी मौजूद है. उनके इस घर में गन्ने का जूस निकालने वाली मशीन भी मौजूद है.


विश्वास आए-दिन अपने इस घर की तस्वीरों को सोशल मीडिया में शेयर करते रहते हैं. उनके इस घर में बड़ी सी लाइब्रेरी है और उनका दफ्तर भी बना हुआ है. बता दें , उनके साथ इस घर में उनका पालतू डॉगी शैडो भी रहता है.