मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को रेड की। भारती और उनके पति हर्ष पर ड्रग्स लेने के आरोप हैं। जानकारी के लिए बता दे, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आज सुबह कमीडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर पर छापा मारा था।
बॉलिवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल की जांच कर रही एनसीबी की टीम ने कमीडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को हिरासत में ले लिया है। NCB दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
कॉमेडियन पर ड्रग्स लेने का आरोप
Narcotics Control Bureau conducts a raid at the residence of comedian Bharti Singh in Mumbai: NCB#Maharashtra
— ANI (@ANI) November 21, 2020
मीडिया खबरों के अनुसार, एक ड्रग पैडलर से पूछताछ में इन दोनों का नाम सामने आया था। इसके बाद अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा स्थित घरों में रेड की गई । NCB ने यहां से नशीला पदार्थ भी बरामद किया है।
बताया जाता है कि उनके घर पर घंटों तक छापामारी चली, जिसके बाद एनसीबी भारती सिंह और उनके पति हर्ष को अपने साथ ले गई। भारती के साथ ही उनके पति हर्ष को समन जारी हुआ था।
हिरासत में कॉमेडियन पति-पत्नी
Maharashtra: Narcotics Control Bureau (NCB) conducts raid at the residence of comedian Bharti Singh in Mumbai.
"She and her husband both have been detained for questioning by NCB about possession of narcotics substances," says Sameer Wankhede, Zonal Director, NCB Office, Mumbai pic.twitter.com/omht7fNXOj
— ANI (@ANI) November 21, 2020
एनसीबी, मुंबई के जोनल डायरेक्टर ऑफिसर समीर वानखेडे ने बताया, ‘भारती और उनके हसबैंड दोनों को नशीले पदार्थ रखने के मामले में सवाल जवाब के लिए हिरासत में ले लिया गया है।’
जानकारी के लिए बता दे, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलिवुड से जुड़े ड्रग्स मामले में अब तक कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं और अब नया नाम भारती सिंह और उनके हसबैंड हर्ष लिंबाचिया का भी आ रहा है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है, जिसमें कहा गया है, ‘मुंबई में कमीडियन भारती सिंह के घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का छापा पड़ा है।’ ड्रग्स से जुड़े मामले की तहकीकात को लेकर एनसीबी की टीम अब भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के फ्लैट तक पहुंच चुकी है।
ड्रग्स की चपेट में बॉलीवुड

बता दें कि बॉलिवु़ड में ड्रग्स की जांच के लपेटे में अब तक कई सिलेब्रिटीज़ के नाम सामने आ चुके हैं, जिनमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती से यह शुरुआत हुई और इसके बाद दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, अर्जुन रामपाल की पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स जैसे कई नामों के सामने आने का यह सिलसिला जारी है।
सुशांत की जांच के दौरान ही ड्रग्स से जुड़े वॉट्सऐप चैट के आधार पर बॉलिवुड में कथित नशीली दवाओं के इस्तेमाल के सम्बंध में जांच शुरू की। एनसीबी ने इससे पहले सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शौविक, दिवंगत फिल्म स्टार के कुछ कर्मचारियों और कुछ अन्य लोगों को एनडीपीएस कानून की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था।
जानकारी के लिए बता दे, फ़िलहाल रिया और उससे जुड़े लोग जमानत पर रिहा हो चुके है।
कौन है भारती सिंह?

भारती सिंह बॉलीवुड एंड टीवी इंडस्ट्री की मशहूर कॉमेडियन कलाकार है। भारत के मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी भारती सिंह कपिल की बुआ का किरदार निभाती है।
भारती ने 2017 में राइटर हर्ष लिंबचिया से शादी की। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इंडियन लाफ्टर चैलेंज से की थी। इसके बाद उन्होंने कई कॉमेडी शो में काम किया किया, जिनमें कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी सर्कस महासंग्राम, कॉमेडी सर्कस का जादू, कहानी कॉमेडी सर्कस की और कॉमेडी नाइट्स बचाओ जैसे शो शामिल हैं।