बॉलीवुड ड्रग्स केस में अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की पूरी टीम ने कॉमेडियन भारती सिंह के मुंबई में बने घर पर छापा मारा है. इतना ही नहीं, टीम को उनके घर की तलाशी के समय गांजा भी बरामद हुआ. घर में मिले गांजे के बाद NCB की टीम उन्हें और उनके पति हर्ष लिंबचिया को अपने साथ मुंबई में स्थित जोनल ऑफिस पूछताछ के लिए ले गई. बता दें, इससे पहले NCB ने एक्टर और मॉडल रह चुके अर्जुन रामपाल और उनकी गर्ल्फ्रेंड गेब्रिएला के घर पर छापेमारी की थी.
दरअसल, मीडिया के अनुसार एक ड्रग पैडलर से पूछताछ में भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का नाम भी सामने आया था जिसके चलते अँधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा में स्थित घरों में रेड मारी गई.

NCB ने यहां से कई नशीले पदार्थ भी बरामद किए. बताया तो यह भी जा रहा है कि NCB ने इनके घर पर घंटों तक छापेमारी की और उन्हें नशीला पदार्थ मिला, जिसके चलते वह इन दोनों को अपने साथ ले गई.
Narcotics Control Bureau conducts a raid at the residence of comedian Bharti Singh in Mumbai: NCB#Maharashtra
— ANI (@ANI) November 21, 2020
मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वाखंडे ने बताया कि भारती और उनके पति हर्ष को नशीले पदार्थ को घर में रखने के आरोप में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. बता दें, बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स से जुड़े कई मामले और आरोपी सामने आए हैं, जिनमे से कुछ बड़े नाम भी शामिल है जैसे दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल और अब इन नामों में भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का नाम भी जुड़ गया है.
Maharashtra: Comedian Bharti Singh and her husband Harsh Limbachiyaa arrive at Narcotics Control Bureau (NCB) office in Mumbai.
NCB conducted raid at their residence, earlier today. pic.twitter.com/7nVuUKdq23
— ANI (@ANI) November 21, 2020
सूत्रों के मुताबिक़, जून में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ने ड्रग्स से जुड़े व्हाट्सप्प चाट के आधार पर इंडस्ट्री में इस्तेमाल हो रही नशीली दवाओं की जांच शुरू की. इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की गर्ल्फ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक दिवंगत को भी इस मामले को लेकर गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल, यह सभी आरोपी ज़मानत से बहार हैं.