Scarlett Johansson. हॉलिवुड की बेहद सक्सेसफुल और खूबसूरत स्टार स्कारलेट जॉनसन 22 नवंबर 2020 को अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं।
2 बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुकीं स्कारलेट को मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म में ब्लैक विडो के किरदार से काफी पहचाना जाता है।
हालांकि स्कारलेट ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। आइए, स्कारलेट के बर्थडे पर जानते हैं उनके बारे में कुछ अनजानी बातें।
हॉलिवुड की हाइएस्ट पेड ऐक्ट्रेस में से एक
स्कारलेट जॉनसन पिछले कई सालों से हॉलिवुड की सबसे ज्यादा फी लेने वाली ऐक्ट्रेस में से एक हैं। वह कई बार फोर्ब्स मैगजीन की सबसे अमीर 100 सिलेब्स की लिस्ट में भी आ चुकी हैं।
3 बार कर चुकी हैं शादी
स्कारलेट जॉनसन ने साल 2008 में ऐक्टर रायन रेनॉल्ड से शादी की थी। इसके बाद उन्होंने साल 2014 में फ्रेंच बिजनसमैन रोमानियन ड्यूरिऐक से शादी की। स्कारलेट ने हाल में कमीडियन कॉलिन जोस्ट से शादी की है।
बचपन से ही ऐक्ट्रेस बनना चाहती थीं स्कारलेट
स्कारलेट जॉनसन बचपन से ही ऐक्ट्रेस बनना चाहती थीं।
वह बचपन में आइने के सामने ऐक्टिंग किया करती थीं। बाद में उन्होंने थिअटर जॉइन कर लिया। (All Pics: scarlett.johansson.fc Instagram)