हरियाणा की अलग-अलग डांसर के वीडियों इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इन्ही में से एक है सुनीता बेबी…सुनीता बेबी के डांस और डुमके के हरियाणा में लाखों की संख्या में दिवाने हैं। ऐसे में हाल ही में वायरल हो रहा उनका यह वीडियो सपना चौधरी को टक्कर दे रहा है।

गौरतलब है कि सुनीता बेबी का यह डांस सपना के गाने पर आधारित है। इस वीडियों में सुनीता बेबी सपना के गाने पर जबरदस्त छुमके मारती नजर आ रही है। ब्लैक सूट में गजबन गाने पर लहराती सुनीता का वीडियो आप भी यहां देखें।
बता दे इन दिनों सुनीता बेबी के डांस वीडियोज यूट्यूब पर काफी छाए हुए हैं। ऐसे में आपने हरियाणवी गावे गजबन पर सपना चौधरी को कई बार नाचते और ठुमके लगाते हुए देखा होगा, लेकिन सुनीता बेबी ने इस पर आये नए डांस ने बवाल मचा दिया है।

याद दिला दे बीते दिनों लॉकडाउन के दौरान सपना ने अपने इस गाने को लेकर एक डांस कॉपटिशन भी रखा था, जिसके तहत इस गांने के फैंस को इस पर अपने डांस का वीडियो बनाकर इनसट्राग्राम पर सपना को टैग कर पोस्ट करने को कहा गया था।