आपको मालूम होगा कि अभी हाल ही में शाहरूख खान का जन्मदिन बीता है और उनके जन्मदिन पर एक तरह से अलग ही माहौल होता है. एक तरफ तो बुर्ज खलीफा पर शाहरुख की तस्वीर दर्शाई जाती है जो अपने आप में भारत को भी प्राउड करवाती है. इसके अलावा उनके घर पर उनके फैन्स की भीड़ उनकी एक झलक पाने के लिए जमा होने लग जाती है और कहती है कि वो बस उनको देखना ही चाहते है. यही नही इसके अलावा सभी लोग उनके लिए कुछ न कुछ गिफ्ट भेजते ही रहते है.
मगर हाल ही में जूही चावला ने जो ऐलान किया है वो तो हर किसी का दिल ही जीत ले रहा है क्योंकि कोई भी किसी के लिए भी ये सोचना मुश्किल होता है कि कोई किसी के जन्मदिन पर इस तरह का तोहफा भी दे सकता है जो हर किसी को पसंद आये.
I plant 500 trees for #ShahRukh on his birthday for #CauveryCalling
From co-star, co-producer to co-owner ….dotted with much laughter and some tears, it's been a long, colourful & eventful journey 🙏😇🌟🌸😅🤪 Happy Birthday @iamsrk@ishafoundation— Juhi Chawla (@iam_juhi) November 2, 2020
जूही चावला ने हाल ही में ऐलान किया कि वो अपने दोस्त अपने साथ में काम करने वाले शाहरुख खान के जन्मदिन पर पूरे 500 पेड़ लगा रही है. ये अपने आप में एक अनोखी पहल है कि आप किसी के जन्मदिन को इतना ख़ास बना दे रहे है कि उसके जन्मदिन पर ही पौधारोपण का काम हो रहा है और हर किसी के जन्मदिन पर ये काम वैसे भी होता नही है लेकिन शाहरुख खान तो अपने आप में काफी स्पेशल है तो उनके लिए हो ही सकता है.
खैर जो भी है शाहरुख को भी ये चीजे काफी पसंद आती है और दुनिया भर से उनके लिए गिफ्ट आदि आते रहते है और फैन्स भी उनके लिए कई सारी स्पेशल चीजे भेजते है ताकि उनका जन्मदिन स्पेशल हो सके. शाहरुख खान इन चीजो को वाकई में कभी भी भूल नही सकते है और न ही इनका एहसान कभी चुकाया जा सकता है.