देश में लव जिहाद को लेकर पहले से ही बहस जारी है, कई राज्य इसके खिलाफ कानून लाने की बात कह रहे हैं। इसी बीच बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने लव जिहाद को लेकर अपनी राय रखी है और इसे चुनावी हथकंडा भी बताया है।
उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजनीतिक दलों पर निशाना साधा। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले वर्ष अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं।
धर्म को राजनीति का औजार न बनाएं

एक कॉन्फ्रेंस के दौरान टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने कहा:-
प्यार बहुत ही निजी चीज होती है. प्यार और जिहाद एक साथ नहीं चलते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘चुनाव से एकदम पहले लोग ऐसे मुद्दों के साथ सामने आ रहे हैं।’ जहां ने कहा, ‘यह एक निजी फैसला है कि आप किसके साथ रहना चाहते हैं। एक-दूसरे से प्यार करें। धर्म को राजनैतिक हथकंडा न बनाएं।’
जानकारी के लिए बता दे, तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद नुसरत जहां पहले भी कट्टरपंथियों और कट्टरपंथी मानसिकता को खारिज करते हुए बयान दे चुकी हैं। नुसरत ने प्रस्तावित ‘लव जिहाद’ कानून के बारे में बात करते हुए कहा कि यह बीजेपी शासित राज्य में ही शुरु किया जा सकता है। जिनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और असम शामिल है।
बीजेपी पर साध चुकी हैं निशाना
Love is very personal. Love & jihad don't go hand-in-hand. Just before polls, people come up with topics like this. It is a personal choice who you want to be with. Be in love & start falling in love with each other. Don't make religion a political tool: TMC MP Nusrat Jahan pic.twitter.com/LY5ggaAMXa
— ANI (@ANI) November 23, 2020
बीते शनिवार को भी टीएमसी सांसद ने एक ट्वीट के जरिए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा था:-
‘बंगाल में हम धर्मनिरपेक्ष प्यार को मानते हैं और इसमें कुछ गलत नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘प्यार निजी होता है और बीजेपी को प्यार करना सीखना चाहिए।’ उन्होंने लव जिहाद पर कानून लाने की बात पर कहा कि बीजेपी जहर है।
2021 में बंगाल में चुनाव
गौरतलब है कि बंगाल में मई 2021 के आसपास चुनाव होना है। बीजेपी की ओर से लगातार प्रचार किया जा रहा है और बड़े नेता बंगाल में डेरा डाल रहे हैं। जवाब में टीएमसी भी अब आक्रामक रुख अपनाए हुए है।