नई दिल्ली: आज के समय भाग दौड़ भरी जिदगीं में लोग कई कामों के वजह से परेशान रहते है। वही इन समस्याओं के निदान के लिए कई उपाय किए जा सकते है। वही सनातन धर्म में धूप-दीप का विशेष महत्व है। मान्यता है कि अगर विधि-विधान से नियमित रूप से धूप-दीप दिखाया जाए। या फिर धूप के टोटके किए जाएं तो घर-परिवार की सारी टेंशन और नेगेटिविटीज चुटकियों में ही दूर हो जाती है। तो आइए इस विषय पर ऐस्ट्रॉलजर के बताए हुए उपाय जानतें है।
इस धूप से दूर हो जाते हैं तांत्रिक अभिकर्म – अगर आपको लगता है कि आपके घर में किसी ने कुछ तंत्र-मंत्र कर रखा है तो जावित्री, गायत्री और केसर लाकर उसे कूटकर मिला लें। इसके बाद उसमें उचित मात्रा में गुग्गल मिला लें। फिर इस मिश्रण की धूप नियमित रूप से शाम के समय करें। मान्यता है कि यह धूप 21 दिन तक करेंगे तो तांत्रिक अभिकर्म दूर हो जाता है।
इस धूप से दूर हो जाता है गृहक्लेश और तनाव -मान्यता है कि गुरुवार और रविवार को गुड़ और घी मिलाकर धूप करना अत्यंत शुभ होता है। इस धूप को विशेष नाम यानी कि अग्निहोत्र के नाम से जाना जाता है। इसे हमेशा कंडे पर जलाना चाहिए। चाहें तो इसमें पके चावल भी मिला सकते हैं। इससे उत्पन्न सुगंधित वातावरण ग्रहक्लेश को दूर करता है। साथ ही मानसिक तनाव भी खत्म हो जाता है। यही नहीं गुड़-घी की धूप विशेष दिनों में देने से देवदोष व पितृदोष का शमन होता है। घर में किसी भी प्रकार का संकट नहीं आता है, लेकिन यह धूप देवताओं के निमित्त ही करनी चाहिए।
यह धूप दूर करती है नेगेटिविटी- अगर नेगेटिविटी लगातार बढ़ रही हो या फिर काम बनते-बनते बिगड़ रहे हों तो पीली सरसों, गुगल, लोबान, गौघृत को मिलाकर धूप बना लें और सूर्यास्त के बाद दिन अस्त के पहले उपले (कंडे) जलाकर यह सभी मिश्रित सामग्री उस पर डाल दें। इसके बाद उसका धुआं पूरे घर में दिखा दें। मान्यता है कि ऐसा 21 दिन तक करेंगे तो घर से सारी नेगेटिविटी दूर हो जाती है और बिगड़ते काम बनने लगते हैं।
इस धूप से दूर हो जाते हैं वास्तुदोष- अगर वास्तुदोष से परेशान हों तो घर में सप्ताह में एक या दो बार नीम के पत्ते की धूनी जलाएं। इससे जहां एक और सभी तरह के जीवाणु नष्ट हो जाएंगे वहीं वास्तुदोष भी समाप्त हो जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक शनिवार की शाम को पीपल की पूजा करके धूप और दीप जलाएं। इस उपाय से जीवन में धन और समृद्दि के मार्ग खुल जाते हैं और शनिदोष भी दूर हो जाता है।
यह धूप दिलाती है पारलौकिक मदद- मान्यता है कि लोबान को सुलगते हुए कंडे या अंगारे पर रख कर जलाने से घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है। लेकिन लोबान जलाने से पहले यह जान लें कि इसके कुछ विशेष नियम होते हैं। इसको जलाने से पारलौकिक शक्तियां आकर्षित होती हैं। अत: लोबान को घर में जलाने से पहले किसी जानकार की राय जरूर ले लें। खासतौर पर गुरुवार के दिन किसी समाधि विशेष पर लोबान जलाने से भी पारलौकिक मदद मिलती है।