पवित्र रिश्ता प्रेम टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अंकिता लोखंडे हर दिन सोशल मीडिया पर एक नया दिलचस्प पोस्ट डालती हैं। ऐसे में इन दिनों उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड की जैन के साथ कई पोस्ट साझा किए हैं। हाल में आए पोस्ट में अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ एक वीडियो में डांस करती नजर आई। इस वीडियो में दोनों एक सॉन्ग तेरी मेरी पर जबरदस्त डांस परफॉर्म दे रहे हैं।

अंकिता लोखंडे और विकी जैन का यह वीडियो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। दोनों ने इस दौरान वाइट कलर के आउटफिट पहने हैं। वीडियो शेयर करते हुए अंकिता लोखंडे ने लिखा है विकी और अंकी का डांस नाईट ड्रेस में… अंकिता के इस वीडियो पर फैंस ने भी जबरदस्त कमेंट किए है। कई फैंस ने अंकिता के डांस मूव्स को किलर बताया है तो कई यूजर्स का कहना है कि सोशल मीडिया पर अंकिता सबसे बेस्ट चीज है, जिसे वह देख पा रहे हैं।

वही अंकिता लोखंडे के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है आखिर क्या हो गया है आपको…डांस करते-करते पागल हो गई है क्या? बता दे अंकिता लोखंडे के इस वीडियो को 50,000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं, तो वही इस पर आने वाले कमेंट की संख्या भी हजारों में है।

मालूम हो कि इससे पहले भी अंकिता ने एक पोस्ट शेयर किया था इसमें वह दोनों विकी की बहन के जुड़वा बच्चों अबीर और अबीरा को अन्नप्राशन की रसम में खीर खिलाते नजर आए थे।

इस दौरान अंकिता लोखंडे ने अपने पोस्ट में लिखा था कि वह विकी के घर अन्नप्राशन के लिए पहुंची थीष इस दौरान उन्होंने अबीर और अभिरा को मामा-मामी की तरफ से खीर खिलाई। इस दौरान अंकिता बेहद खूबसूरत लग रही थी। अंकिता ने ब्लैक एंड गोल्ड कॉमिनेशन का सूट पहना था।