अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज किसी परिचय की मोहताज नही हैं। यह बहुत ही प्यारी हैं,और अपनी खूबसूरत अदाओं से दर्शकों का दिल जीत लतीं हैं। हाल में ही अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने अपनी बहुत ही प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। यह तस्वीर जैकलीन फर्नांडीज ने बीते शुक्रवार को इस तस्वीर को अपने फैन्स के साथ शेयर किया था। आपको बता दें कि यह तस्वीर जैकलीन फर्नांडीज की आने वाली फिल्म जो कि हॉरर और कॉमेडी दोनो ही हैं उसके सेट की है।
View this post on Instagram
जैकलीन फर्नांडीज द्वारा शेयर की गई तस्वीर में अभिनेत्री का ग्लैमरस लुक बहुत साफ साफ देखा जा सकता है। बता दें कि इन दिनों जैकलीन फर्नांडीज पहाड़ों में शूटिंग कर रहीं हैं,और इस दौरान वो बहुत ही एन्जॉय कर रही हैं। उनकी इस एन्जॉयमेंट को साफ देखा जा सकता है। जैकलीन फर्नांडीज ने कुछ समय पहले ही डलहौजी में इस फ़िल्म की शूटिंग के अपने शेड्यूल को खत्म किया है। और यह शूटिंग शेड्यूल खत्म करने के बाद अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज अपने सहकलाकारों के साथ धर्मशाला में वक़्त बिता रही हैं।
View this post on Instagram
जैकलीन फर्नांडीज धर्मशाला में गुजारे जा रहे इस वक़्त को अपने सहकर्मियों के साथ पूरी एन्जॉय कर रहीं हैं। जैकलीन फर्नांडीज ने धर्मशाला से जो तस्वीर शेयर की है उसमे इन्हें सफेद टीशर्ट और ब्लैक टोपी के साथ देखा जा सकता है। एक तस्वीर में ये काले रंग की जैकेट पहने हैं और अपना मेकअप करवा रहीं हैं।
View this post on Instagram
जैकलीन फर्नांडीज ने इन तस्वीरों के साथ कैंप्शन भी ऐड किया है। इस कैप्शन में इन्होंने लिखा है ,” धर्मशाला से बोनजोर, मार्स प्रेडोजो मुझे पता नही है कि आप क्या कर रहे हैं।सवलीन कौर और शान बेबीज।” बात अगर जैकलीन फर्नांडीज के एक्टिंग करियर की करें तो इन्होंने सलमान खान, टाइगर श्रॉफ, रणबीर कपूर जैसे कलाकारों के साथ काम किया हुआ है। और दर्शकों के दिनों को जीता है।
सोर्स :http://dhunt.in/bS38h?s=a&uu=0x1997cf9393abe3a3&ss=pd