आमिर खान(Amir khan) की बेटी इरा खान (Ira khan)बीते कुछ वक्त से सुर्खियों में हैं। रीसेंटली उन्होंने अपने डिप्रेशन को लेकर खुलकर बात की थी।
इससे पहले वह अपने रिलेशनशिप को लेकर भी ओपन रही हैं। दिसंबर 2019 में उनका बॉयफ्रेंड मिशाल कृपलानी से ब्रेकअब हो चुका है। अब खबर है कि उनकी जिंदगी में प्यार ने फिर से दस्तक दी है।
लॉकडाउन के बीच बढ़ी दोस्ती
इरा खान मिशाल कृपलानी के साथ 2 साल तक रिलेशनशिप में रहीं। इसके बाद उनका ब्रेकअप हो गया। अब पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इरा खान को फिर से प्यार हुआ है। हालांकि इस बार वह इस बारे में चर्चा करने से बच रही हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, इरा को अपने डैड आमिर खान के फिटनस कोच नुपुर शिखारे को डेट कर रही हैं। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के बीच दोनों की नजदीकियां बढ़ीं।
इरा ने नुपुर के हाथ पर बनाया था टैटू
रिपोर्ट्स ये भी हैं कि इरा नुपुर को अपनी मां रीना दत्त से मिलवा चुकी हैं। रीसेंटली इरा ने टैटू बनाना सीखा था। उन्होंने पहला टैटू नुपुर के हाथ पर ही बनाया था। इरा ने सोशल मीडिया पर नुपूर को टैटू बनवाने के लिए थैंक्स भी बोला था।