हम अकसर फिल्मों में अपने जमाने के महान कलाकारों को जलवा बिखेरते देखते है. उनकी एक्टिंग वाकई सबको दीवाना बना देती है.क्या कभी सोचा है हमारे पसंदीदा अभिनेता किसी फिल्म में महिला का रोल भी प्ले किया है.चौक गए ना हम आपको कुछ ऐसे ही फैमस अभिनेता के बारे में बताने वाले है जो महिला के रूप में किरदार निभा कर खूब सुर्ख़ियां बटोरी थी.आइए देखते है–
7.रितेश देशमुख–बॉलीवुड में अपनी पहचान एक कॉमेडियन से बनाने वाले रितेश देशमुख का जन्म 17 दिसंबर 1978 को लातूर में हुआ था.बचपन से ही प्रतिभावान रितेश एक्टिंग का शोक रखते थे.उन्होंने पहली फिल्म 2003 में की थी जिसका नाम तुझे मेरी कसम.लेकिन उनकी सफलता का लोहा 2004 में आई फिल्म मस्ती से सबने माना और खुद को एक कॉमेडियन एक्टर के रूप में स्थापित कर दिया.उन्होंने 2006 में आई फिल्म अपना सपना मनी मनी में एक महिला का किरदार निभाया को वाकई काबिले ए तारीफ था.
6.शिवा कार्तिकेयन–तमिल फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम दर्ज करा चुके शिवा कार्तिकेयन ने अपने एक्टिंग से सबको अपना दिवाना बना रखा है.शिवा कार्तिकेयन का जन्म 17 फरवरी 1985 को हुआ था.शिवा कार्तिकेयन साउथ इंडियन इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता है.उनकी फिल्म रेमो जो 2006 में रिलीज हुई थी एक महिला का रोल प्ले किया था.
5.श्रेयस तलपड़े–बॉलीवुड में एक गुमनाम अभिनेता बने श्रेयस तलपडे को एक्टिंग में सबसे अच्छा माना जाता था.उन्होंने एक फिल्म में महिला का किरदार निभाया था.
4.कमल हासन–बहुमुखी प्रतिभा के धनी कमल हासन एक अभिनेता ही नहीं वरन् निर्देशक और निर्माता भी है.उनकी फैंस फॉलोविंग साउथ इंडियन तक ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी है. आपको बता दे कमल हसन की हिट फिल्म चाची 420 में उन्होंने एक महिला का किरदार निभाया था.इस किरदार को लोगो ने बहुत सराहा.यह फिल्म 1997 को बॉक्स ऑफिस पर आई थी.
3.सलमान खान–बॉलीवुड के बीइंग ह्यूमन कहे जाने वाले अभिनेता सलमान खान ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मे की है.उनके अभिनय को भारत ही नहीं पूरी दुनिया में सराहा गया था.सलमान खान अपने मददगार नेचर से बॉलीवुड में अलग पहचान रखते है. सलमान खान ने 2006 में आई फिल्म खान जान ई मन में एक महिला का किरदार फॉलो किया था.उनके इस किरदार से बॉलीवुड में खूब सुर्ख़ियां बटोरी थी.
2.शशि कपूर–बॉलीवुड के महान कलाकार जिनके अभिनय से बॉलीवुड में जान आ गई थी.उन्होंने 1968 में बनी फिल्म हसीना में महिला के लुक में देखा गया था.
1.गोविंदा–बॉलीवुड के एक्शन,ड्रामा,कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले अभिनेता गोविंदा को महिला के किरदार में देखना बहुत कमाल है.गोविंदा ने अपने कॉमेडी से लोगो का मनोरंजन किया है वो वाकई काबिले तारीफ है.उन्होंने कई फिल्मों में महिला का रोल प्ले किया था ।