फ्रांसिस एर्णाकुलम के रहने वाले 63 वर्षीय एक शख्स ने ऐसा काम कर दिखाया है जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है क्यूंकि हम सभी ने बालकनी में छत्त में फूल फल सब्जियां उगाने का तो सुना है मगर बगीचे की जगह छत पर आम उगाने के बारे में पहले कभी नहीं सुना लेकिन ऐसा ही कुछ जोसेफ नाम के इस शख्स ने कर दिखाया है.
63 साल के जोसेफ ने एक या दो नहीं बल्कि 40 किस्म के आम अपने छत्त पर उगाएं हैं. वैसे तो वह एयर कंडिशनर के टेक्निशियन हैं, लेकिन अब लोग इन्हे किसान के तौर पर भी देख रहे हैं.

बता दें, जोसेफ के पुर्वज भी किसान थे. इतना ही नहीं… नानी के घर कई तरह के गुलाब उगाए जाते थे. उन्हें किसानी से जुड़ी सारी जानकारी नानी से ही मिली थी. जोसेफ ने नए घर में शिफ्ट होने के बाद 250 तरह के गुलाब और मशरूम लगाएं.
गुलाब और मशरूम की खेती के बाद जोसेफ ने आम की तरफ अपना मन बनाया. उन्होंने सोचा कि अगर नर्सरी में आम का बड़े से बड़ा पौधा भी अगर उगाया जा सकता है तो छत्त पर क्यों नहीं? छत्त पर पौधों को लगाने के लिए जोसेफ ने पीवीसी ड्रम खरीदे और उन्हें काट कर पौधों को लगाने के लिए तैयार किया और आज इन ड्रम में आम के पौधे 5 से 9 फीट के हो चुके हैं.

जानकारी के लिए बता दें, जोसेफ को “मैंगो मैन” के नाम से भी पुकारा जाता है. उनके छत पर बने इस बगीचे में चंद्राकरन, अल्फांसो, मालगोवा, नीलम, केसर जैसे 40 से भी ज़्यादा प्रजाति के आम हैं. हाल ही में उन्होंने ग्राफ्टिंग करके नए किस्म के आम की प्रजाति को तैयार किया है. उन्होंने इसका नाम अपनी पत्नी के नाम पर ‘पेट्रीसिया’ रखा है और कहा है कि यह सबसे मीठा आम है.
जोसेफ का मकसद इस खेती को करके लाभ कमाना नहीं है क्यूंकि, वह इन सभी फल को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और भूल भटक कर आ जाने वाले को मुफ्त में ही बांट देते हैं.