नई दिल्ली: शाहरूख खान की हाल ही में शुटिंग की तस्वीरें सामने आईं है। बताया जा रहा है कि शाहरूख खान अपनी अगली फिल्म पठान की शूटिंग शुरू कर चुके हैं और इस बीच वो गेटवे ऑफ इंडिया पर नज़र आए। हालांकि, शाहरूख खान ने पूरा एहतियात बरतते हुए खुद को एक हुडी और मास्क के पीछे छिपाने की कोशिश की लेकिन वो फैन ही क्या जो शाहरूख खान को ना पहचान सके। बस फिर क्या, शाहरूख खान को फैन्स ने पहचान लिया।
और तब से ही शाहरूख खान की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी दौरान शाहरूख खान, Ferry पर भी नज़र आए। शाहरूख खान की फिल्म पिछले हफ्ते से ही फ्लोर पर गई है।
पठान को यशराज फिल्म्स के लिए सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद ने 2019 में ऋतिक रोशन – टाईगर श्रॉफ स्टारर वॉर के साथ साल की सबसे बड़ी फिल्म दी थी। यही कारण है कि शाहरूख खान के साथ उनकी इस एक्शन फिल्म से फैन्स को अभी से काफी उम्मीदें हैं।
जहां फिल्म की हीरोइन दीपिका पादुकोण, शाहरूख के साथ शूटिंग शुरू कर चुकी हैं वहीं माना जा रहा है कि फिल्म के दूसरे हीरो जॉन अब्राहम, अगले हफ्ते पठान के सेट पर पहुंचेंगे।