Happy Birthday Rochelle Rao: मॉडल और अभिनेत्री रोशेल राव (Rochelle Rao) का आज जन्मदिन है। उन्होंने एक्टर कीथ सिकेरा (Keith Sequeira) से साल 2018 में शादी की थी।
आप को बता दें कि दोनों बिग बॉस शो में मिले मॉडल और अभिनेत्री रोशेल राव का आज जन्मदिन है। 25 नवंबर 1988 को जन्मीं रोशेल, साल 2012 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीत चुकी हैं
रोशेल ने रिऐलिटी शो बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था जिसमें उनकी मुलाकात एक्टर कीथ सिकेरा से हुई थी
दोनों के रिश्ते में प्यार बढ़ता गया और साल 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए रोशेल और उनके पति कीथ सिकेरा कपल्स के लिए इंस्पिरेशन हैं। उनकी फोटोज को देखकर दोनों की बेहद खास केमेस्ट्री साफ नजर आती है।
रोशेल टीवी रिऐलिटी शो नच बलिए, खतरों के खिलाड़ी, और झलक दिखला जा में भी साथ नजर आई थीं. उनके पति भी उनके साथ थे.
रोशेल अपने पति के साथ अक्सर वैकेशन पर जाती रहती हैं जहां कि फोटो वो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. उनके फैंस को तस्वीरों में दोनों की बॉन्डिंग बेहद आकर्षक लगती है।
इन दिनों रोशेल द कपिल शर्मा शो में भी नजर आ रही हैं. कपिल के साथ उनके कॉमिक एक्ट्स की भी काफी चर्चा होती है।
कीथ और रोशेल ने शादी की दूसरी सालगिरा मालदीव में मनाई थी. उन्होंने कई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था जो काफी वायरल हुई थीं। कीथ और रोशेल को ये रोमांटिक तस्वीरें उनके फैंस को खूब पसंद आती हैं