नई दिल्ली: अगर आप Paytm को यूज करते है तो आप के लिए बड़ी खबर है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी Paytm जल्द ही ग्राहकों के लिए लोन स्कीम (Loan Scheme) लॉन्च करने वाला है. मनी कंट्रोल में छपी एक खबर के अनुसार, इस स्कीम में कंपनी शेयर और म्यूचुअल फंड को गिरवी रखकर कर्ज देगी। पेटीएम मनी के सीईओ वरुण श्रीधर ने इस बात की जानकारी दी है।
Paytm Money पर खुलवा सकते हैं डिमैट अकाउंट- बता दें कि शेयर बाजार में ट्रेडिंग के इच्छुक लोग अब Paytm Money के जरिए भी शेयर बाजार में निवेश कर सकेंगे। Paytm Money ने इस बारे में हाल ही में ऐलान किया था। वर्तमान में कंपनी ने बीटा वर्जन के जरिए सीमित यूजर्स के जरिए इस सुविधा की शुरुआत की है. इसका मतलब है कि अब आप Paytm Money पर भी अपना डिमैट अकाउंट ओपन करा सकते हैं और निवेश कर सकते हैं।
डिजिटल है KYC की पूरी प्रक्रिया- Paytm Money के मुताबिक इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए कंपनी आपसे 10 रुपये का शुल्क लेगी। इसके अलावा कंपनी ने अकाउंट खोलने के लिए KYC की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल रखी है। Paytm Money ने कहा है कि स्टॉक ट्रेडिंग के विकल्प को चरणबद्ध तरीके से पेश किया जाएगा।
Kuvera भी दे रहा म्यूचुअल फंड के बदले लोन- बता दें कि कि पेटीएम मनी की प्रतिद्वंद्वी Kuvera ने जून में म्यूचुअल फंड के बदले लोन स्कीम लॉन्च किया था, जबकि Groww जैसे खिलाड़ी अभी भी अवसर का अध्ययन कर रहे हैं।
सितंबर 2017 में डायरेक्ट म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म लॉन्च करने वाली फिनटेक (Fintech) ने इस साल फरवरी में अपने मंच के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की सूचना दी।