बॉलीवुड में एक्टर अपने लुक से फैंस को दीवाना बना देते है.एक्टर द्वारा किया गया का ड्रेस कोड को उनकी फैंस फॉलोविंग कॉपी करते है और पहने लग जाते है.अपने पसंदीदा एक्टर के लिए इतना क्रेज होना बॉलीवुड में आम है.हम अकसर देखते है बॉलीवुड के महानायक अपनी हेयर स्टाइल के लिए फेमस हो जाते है.उनके हेयर स्टाइल बॉलीवुड में चर्चा का विषय बन जाते है और उनके चाहने वाले भी इसी तरह की हेयर स्टाइल को फॉलो करते है.लेकिन क्या जानते है इन बॉलीवुड एक्टर की हेयर स्टाइल नकली है या कहे तो उनके सिर पर बाल ही नहीं है.सुनकर आप हैरान हो गए ना,जी हां ये सच है आपको कुछ ऐसे ही महान बोलीवुड के अभिनेता के बारे बताते है जिनकी फैंस फॉलोविंग करोड़ों में है और उनके चाहने वाले उनके लुक के दीवाने है.उनकी हेयर स्टाइल को कॉपी करके रखना फख्र समझते है चलिए देखते है सदी के महानायकों से बालो की हकीकत–
3.सलमान खान
–बॉलीवुड में अपने एक्टिंग और अपने मददगार नेचर से फैमस सलमान खान की फैंस फॉलोविंग इण्डिया में ही नहीं वरन् पूरी दुनिया में है.सलमान खान की हर न्यू फिल्म में उनके ड्रेस कोड और हेयर स्टाइल को कॉपी करना आम है.सलमान खान की फिल्म जो 2002 में बॉक्स ऑफिस में रिलीज हुई थी तेरे नाम,कहा जाता है कि इस फिल्म ने जो हेयर स्टाइल सलमान खान ने रखी थी उसके बाद से अभी तक भी इस हेयर स्टाइल को कॉपी किया जाता है.सलमान को बॉलीवुड में भाईजान के नाम से भी जानते है.सलमान खान के बारे में कहा जाता है कि इनके बाल झड़ने की समस्या से परेशान होकर हेयर वीविंग को बनाया था और उसको ही पहनते है.सलमान खान की अभी न्यू फिल्म राधे रिलीज होने वाली है.फैंस उस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.उसके ट्रेलर को फैंस ने खूब वायरल किया.
2.अमिताभ बच्चन
–बॉलीवुड के महानायक जिन्हें बिग बी कहा जाता है.4 दशकों से दर्शको का मनोरंजन कर रहे है.अमिताभ बच्चन के बारे में कहा जाता है कि उनमें एक्टिंग का इतना लगाव है कि 78 वर्ष की उम्र में भी किसी भी जवान एक्टर को पछाड़ दे.बिग बी का नाम बॉलीवुड में बड़ी इज्जत से लिया जाता है वो विश्व पटल में भारत का मनोरंजन की दुनिया का उदाहरण है.बिग बी ने अपने फिल्म केरियर की आलीशान अंदाज़ से जीता है.बिग बी की फिल्म सूर्यवंशम जिसमे उन्होंने डबल रोल अदा किया था.कहा जाता है इस फिल्म की बाद से अमिताभ बच्चन के सर के बाल उड़ गए और गंजापन दिखना शुरू हो गया.इसके बाद से अमिताभ बच्चन नए बाल उगाने का ट्रीटमेंट लिया था.जब यह समस्या उत्पन्न हुई तब अमिताभ की उम्र मात्र 46 साल थी.
1.ऋतिक रोशन
–बॉलीवुड के एकमात्र सुपरहीरो सीरीज के अभिनेता और सबसे हैंडसम अभिनेता ऋतिक रोशन है.ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में जगत में हीरो सीरीज फिल्म क्रिश को अभिनय किया है.ख़ास बात ये है कि ये फिल्म एकमात्र अकेली फिल्म है जो इंडियन हीरो के तरह बॉक्स ऑफिस में कमाल कर पाई है.आपने ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन को देखा होगा वैसे ही ऋतिक रोशन के बाल झड़ना शुरू हो गए थे.जिस से परेशान होकर ऋतिक रोशन ने अमेरिका से इलाज करवाया ।