ड्रेस कोड का दूसरी अभिनेत्री का कॉपी की.आप ही बतायेगा कौनसी अभिनेत्री ज्यादा खूबसूरत लग रही थी.
1.अशनूर कौर और हीना खान–छोटे पर्दे की अदाकारा हीना खान ने अपनी पहचान रिश्ता क्या कहलाता है से पाई.इस रिरियल में उनकी एक्टिंग के कायल हो गए.उनके चाहने वाले उनकी एक झलक के लिए तांता पड़ते है.हीना खान ने एकबार एयरपोर्ट में एक ड्रेस पहना था जो लोगो ने काफी पसंद किया और फॉलो किया था.उनके इस ड्रेस कोड को कॉपी करने वालो की लिस्ट में बाल अभिनेत्री अशनूर कौर भी ही.अशनूर कौर ने अपने कैरियर की शुरआत मात्र 16 साल में झांसी की रानी सीरियल से की.उन्होंने हाल ही में एक ड्रेस पहनी जो हीना खान की कॉपी है.
2.दीपिका कक्कड़ एवं कृतिका सेंगर–टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर को शायद ही इंडियन फैमिली में कोई होगा जो नहीं जानता होगा क्योंकि उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत ही सबसे पॉपुलर सौ और सबसे ज्यादा चलने वाले सीरियल से की.उस सीरियल ने भारत के हर घर में जगह बनाई उसका नाम है सास भी कभी बहू थी.कृतिका सेंगर ने एक अपने फैमिली वेडिंग सेरेमनी में लंहगा पहना था जो काफी पसंद किया गया.उस लुक में वो बहुत प्यारी लग रही थी.अभी हाल में अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ अपने शो कहा हम कहा तुम में व्यस्त है.उस सीरियल में दीपिका कक्कड़ ने वैसा ही लहंगा उस सीरियल में पहना है.जो उन्हें काफी शूट हो रहा था.
3.दिव्यांका त्रिपाठी और कावेरी प्रीतम–मशहूर अभिनेत्री और 2017 के नच बलिए की विनर दिव्यांका त्रिपाठी ने ज़ी टीवी के शो बनू में तेरी दुल्हन से कामयाबी पाई थी.दिव्यांका त्रिपाठी फिलहाल स्टार प्लस के टीवी शो ये है मोहब्बतें में व्यस्त है.दिव्यांका के ड्रेस को उनके फैंस में काफी पसंद किया जाता है.उन्होंने एक ब्लैक कलर की अनारकली पहनी थी जिसको कॉपी कावेरी प्रीतम ने किया.
4.एरिक फर्नाडीस एव चित्रांगदा–बॉलीवुड की अदाकारा चित्रागंदा जिसने अपने अभिनय से सबको अपना दिवाना बना दिया था.एक फिल्म में उन्होंने पीली साड़ी और सबसे आस्तीन ब्लाउज पहना था.जिसमे वे काफी खूबसूरत लग रही थी.इनके इस लुक को काफी पसंद किया गया.इसी लुक को छोटे पर्दे की अदाकार एरिका फर्नाडीस ने पहना था.खास बात है कि दोस्तो वो भी इस लुक में काफी क्यूट लग रही थी.
5.सिमरन पारिंजा और प्रियंका चोपड़ा–बॉलीवुड की सबसे हसीन अदाकार जिसने अपने अभिनय और टैलेंट से हिन्दुस्तान नहीं वरन् पूरी दुनिया में पहचान बनाई.अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी में एक लाल रंग का लहंगा पहना था जो काफी मशहूर हुआ.उस लहंगा में प्रियंका परी लग रही थी.
उनके इस लहंगा स्टाइल को कॉपी टीवी एक्ट्रेस सिमरन परिंजा ने किया ।