नई दिल्ली. स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। वीवो इंडिया की ऑफिशल साइट पर लिस्टिंग से नए Vivo Y1s के स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं और कंपनी इसे 8000 रुपये से कम कीमत पर लेकर आई है। Vivo Y1s में बड़े डिस्प्ले और दमदार बैटरी के साथ मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया गया है। बायर्स इस फोन को स्टैंड-अलोन डिवाइस के तौर पर खरीदने के अलावा जियो के साथ लॉक-इन ऑफर में भी खरीद सकते हैं।
जानिए कीमत और ऑफर्स- वीवो के नए एंट्री-लेवल डिवाइस की कीमत 7,990 रुपये रखी गई है और इसे दो कलर ऑप्शंस- ऑरोरा ब्लू और ऑलिव ब्लैक में खरीदा जा सकता है। रिलायंस जियो के लॉक-इन ऑफर के साथ यह फोन खरीदने पर यूजर्स को 4,550 रुपये के बेनिफिट्स 249 रुपये से ऊपर के रिचार्ज पर मिलेंगे। इसके अलावा 799 रुपये तक 10 प्रतिशत बेनिफिट और 99 रुपये में 90 दिन का Shemaroo OTT सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। OneAssist के साथ वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी कंपनी 6 महीने तक ऑफर कर रही है।
स्पेसिफिकेशंस- बजट डिवाइस Vivo Y1s में 6.22 इंच का Hao FullView LCD डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच के साथ दिया गया है और फोन का डिस्प्ले HD+ रेजॉलूशन (720×1520 पिक्सल्स) के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि Y1s में 88.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। इस फोन में मीडियाटेक का Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है और 2 जीबी रैम मिलती है। फोन का इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
वीवो के इस फोन में ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड FunTouch OS 10.5 दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, वहीं रियर पैनल में 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा LED फ्लैश के साथ मिलता है। हैंडसेट में 4030mAh की बड़ी बैटरी लंबा बैकअप देने के लिए मिलती है और 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। कनेक्टिविटी और चार्जिंग के लिए इस फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिलता है।