आये दिन देश मे कोई न कोई अपराध होता ही रहता है। आज कल आपराधिक वारदात बहुत बढ़ती जा रहीं हैं। ऐसे ही एक खबर गुजरात के सूरत से सामने आई है। यह वारदात गुजरात के सूरत से सामने आ रही है। यहां एक गर्भवती महिला को उसके ही प्रेमी ने मार डाला और फिर उस लड़की के निधन के बाद उसके मृतक शरीर को उस लड़की के पिता के खेत में दफना दिया गया।
आपको बता दें कि अपराधी ने इस सारे वारदात को अंजाम देने के बाद थाने में जा कर झूठी रिपोर्ट भी लिखवाई की उसकी लिव इन पार्टनर कहीं चली गई है और मिसिंग हैं। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू की लेकिन कुछ समय बाद पुलिस वालों को शिकायत कर्ता युवक पर ही शक हुआ । जब पुलिस को उस युवक पर शक हुआ तो उन्होंने युवक से कड़ें तरीके से पूछताछ की तो युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
दरअसल जिस महिला की हत्या हुई उसका नाम रश्मि है और वो तीन दिनों से लापता थी। वह महिला जिस युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी उसका नाम चिराग है। यह दोनो युवक और युवती पिछले 5 सालों से लिव इन रिलेशनशिप में थे। इन दोनों का एक तीन वर्ष का बेटा भी था और रश्मि हत्या के समय भी रश्मि 5 माह की गर्भवती थी।
आपको बता दें कि रश्मि और चिराग पिछले पांच सालों से एक दूसरे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। और इसी कारण से रश्मि के परिवार ने उनसे अपने सभी संबंध तोड़ लिए थे।
इस सारे मामले में रश्मि के पिता का कहना है कि रश्मि से उसके सारे परिवार ने सभी संबंध तोड़ लिए थे। वो जिसके लिए सब कुछ छोड़ कर गई थी। उसी ने उसे मार डाला। और मारने के बाद उसकी लाश को हमारे खेत में दफना दिया।