बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी हो चुकी है और शादी के बाद से वो अपने सारे के सारे पुराने गम भुलाकर के अपनी जिदंगी को बहुत ही आराम के साथ में और खूब मस्ती के साथ में न सिर्फ जी रही है बल्कि उनको अब कोई भी दिक्कत होते हुए नजर भी नही आ रही है. अभी नेहा अपने पति रोहनप्रीत के साथ में काफी हफ्तों से दुबई में ही है और वही पर ही हनीमून सेलिब्रेट कर रही है और इसी सेलिब्रेशन के दौरान की ही बात है जब उनको एक गिफ्ट मिला है.
दरअसल नेहा और रोहनप्रीत दोनों की शादी को अब एक महीना बीत चुका है और जब इतना टाइम हो गया है तो फिर ऐसे वक्त में ये दोनों ही एक दुसरे के साथ में स्पेशल टाइम स्पेंड कर रहे है जिसके लिए रोहनप्रीत ने नेहा को एक बेहद ही स्पेशल गिफ्ट भी किया, जिसका विडियो शेयर हुआ है.
View this post on Instagram
रोहनप्रीत ने फर्स्ट मन्थ एनिवर्सरी के दिन पर नेहा कक्कड़ के लिए होटल का पूरा का पूरा कमरा गुब्बारों से भरकर के और फूलो सजा दिया और इसे सजाने के बाद में उन्होंने नेहा को ये तोहफे में नजारा दिया तो देखकर के नेहा कक्कड़ एक बार के लिए तो इतनी ज्यादा ख़ुश हो गयी कि वो बस उसी में ही सराबोर सी नजर आने लगी. इसके बाद में नेहा कक्कड़ ने पति के साथ में केक भी कट किया.
दोनों बहुत ही ज्यादा रोमांटिक से नजर आ रहे थे और जाहिर तौर पर ये तो होना ही है क्योंकि इस कपल की जिदंगी ही इतनी ज्यादा प्यार से भरी हुई है और लोग इस पर अपने अपने तरीके से रियेक्ट भी कर रहे है कि नेहा कितनी लकी है जो उसे इतना ज्यादा प्यार करने वाला इंसान मिला है जो उसका हर तरह से ख्याल रखता है.