बॉलीवुड इंडस्ट्री की महान अदाकार श्री देवी का निधन 24 फरवरी 2018 को हुआ था.उनके मौत का कारण पानी में डूबना बताया गया.श्री देवी फिल्म इंडस्ट्री की महान अभिनेत्री रही है.उन्होंने 90 के दश्क से अपने फैंस के मनोरंजन किया है.उनकी आकस्मिक निधन से पूरे बॉलीवुड नहीं वरन् समूचे देश में उनके फैंस को सदमा लगा था.हाल ही में ये जख्म फिर से हरा गया और उनकी याद से सबकी आंखें नम कर दी थी. क्योंकि श्री देवी पति बोनी कपूर ने उनके ऊपर लिखी गई किताब द एटरनल स्क्रीन गॉडेस को लॉन्च किया.किताब के विमोचन समारोह में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और मशहूर निर्देशक गौरी शिंदे शामिल हुई थी.
आपको बता दे श्री देवी की मौत के बाद बोनी कपूर कई बार सबके सामने उनको याद करके रोने लग जाते है.वे हमेशा कहते मेरे और श्री देवी के बीच लगाव बहुत था.समारोह में शामिल एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने श्री देवी से जुड़ी बातो का खुलासा किया.दीपिका पादुकोण ने कहा कि”इस समारोह की शाम मेरे लिए बहुत खुश किस्मत वाला मौका है इसमें कुछ खट्टी मीठी यदि से भरी है.में इस खुद को भाग्यशाली मानती हूं.इस किताब लॉन्च समारोह में मुझे चुना गया.इस किताब के बारे में बोनी जी ने मुझे जब सम्पर्क कर बताया तो मेरे आने की वजह श्री देवी जी नहीं बल्कि उनको में सबसे ज्यादा चाहती हूं.
दीपिका ने आगे कहा कि में जब बॉलीवुड में आई थी तब मेरे लिए श्री देवी मैम और बोनी कपूर जी सर ने मेरा मार्गदर्शक किया.उन्होंने मेरे हर पहलू को बेहतर किया और मुझे एक्टिंग के टिप्स दिए थे.
वाकई में खुशनसीब हूं में श्री देवी मैम के साथ रही और कुछ समय बीता सकी.दीपिका पादुकोण की बातो से बोनी कपूर खुद को संभाल नहीं पाए और उनके कंधे पर सिर रख कर रोने लग गए.आपको बता दे बोनी कपूर और श्री देवी की शादी 1996 में हुई थी.
उनके 2 बच्चे है जानवी कपूर और खुशी कपूर.श्री देवी के बारे में कहा जाता है बॉलीवुड की पहली महिला सुपर स्टार और मेगा स्टार थी. उन्होंने बॉलीवुड में पहली फिल्म सोला सावन 1979 में किया था. श्री देवी अपने कैरियर में 300 फिल्मों में अभिनय किया था. उनको 2013 में पदम् श्री दिया गया था.इसके अलावा उनकी आखिरी फिल्म मॉम के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया था. आपको जानकारी के लिए बता दे श्री देवी को अफगानिस्तान का सबसे बड़ा सिविलियन अवॉर्ड भी दिया जा चुका है.