दोस्तों अभी तक हमे जिससे भी कॉल पर बात करना होता है हम उसके 10 अंकों के मोबाइल नम्बर को डायल करते हैं और बहुत आसानी से उससे बात कर लेते हैं। लेकिन कुछ समय बाद आप इन 10 अंकों के नम्बर को डायल करने पर किसी से कॉल पर बात नहीं कर पाएंगे। आपको बता दें कि डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने अब फोन के अंकों में बदलाव करने की मंजूरी दी है।
आपको बता दें कि यह नया नियम एक जनवरी साल 2021 से लागू हो जाएगा। यह नियम लैंडलाइन फोन पर लागू होगा। यदि आप लैन्डलाइन फोन से किसी मोबाइल फोन पर कॉल करते हैं तो आपको मोबाइल नम्बर के आगे शून्य लगाना अनिवार्य होगा। ऐसे करने से डायल किये जाने वाले नम्बर में 10 के बजाय 11 अंक हो जायेगें।
अभी तक लैंड लाइन फोन से सेल फोन पर बिना शून्य लगाए भी कॉल की जाती है। लेकिन 1 जनवरी 2021 के बक़द ऐसा नही हो सकेगा। इस नियम के लागू होने के बाद कॉलिंग के लिए 10 अंकों के मोबाइल नम्बर के आगे शून्य लगाना अनिवार्य हो जाएगा। केवल इतना ही नही टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने अलोटेड मोबाइल नम्बर के सीरीज के बारे में जानकारी देने ले बारे में भी निर्देश जारी किया है।
मोबाइल नम्बर में किये गए इस बदलाव के संबंध में टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 29 मई को प्रस्ताव प्रेषित किया था। जिसे अब डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम से मंजूरी मिल गई है। खबर है कि इस बदलाव के कारण 2544 मिलियन एडिशनल मोबाइल नम्बर उपलब्ध हो जाएगी जिन का भविष्य में उपयोग किया जा सकेगा।
TRAI द्वारा दिये गए इस प्रस्ताव में नेशनल नम्बरिंग प्लान भी सम्मलित था। इसके अतिरिक्त TRAI ने 10 अंक के नम्बर की जगह 13 अंकों के मोबाइल नम्बर का सुझाव भी दिया गया था। यह फैसला लेने के पीछे कारण भारत मे बढ़ते उपभोक्ता हैं। ऐसे में जल्दी ही नये नम्बर्स की जरूरत पड़ेगी। यही कारण है कि 10 अंकों के जगह 11 अंकों के नम्बर की मांग की गई थी। आपको बता दें कि डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने इसे मंजूरी दे दी है। और जनवरी 2021 से इसे लागू करने का भी निर्देश दिए है।