दोस्तों हमारे सारे शरीर का जुड़ाव नाभि से होता है। जब शिशु माँ के गर्भ में होता है, तब से ही उसे नाभि द्वारा पोषण मिलना शुरू होता है। और इसी प्राप्त पोषण से उसके पूरे शरीर का विकास होता है। इसी नाभि से उसे रक्त भी प्राप्त होता है इसी नाभि से उसे भोजन के पौष्टिक तत्व भी प्राप्त होते हैं।
बड़े होने के बाद हम यह समझने लगते हैं कि हमारे शरीर का सारा जुड़ाव नाभि से अलग हो गया,पर हकीकत में ऐसा होता नही है उम्र कितनी भी बढ़ जाये पर शरीर के प्रत्येक अंग का जुड़ाव नाभि के साथ बना रहा है। तो ऐसे में हमारे चेहरे का सीधा संबंध भी नाभि से जुड़ा रहता है और चेहरे पर होने वाली समस्या का उपचार नाभि में तेल लगा कर किया जा सकता है। आइये जानते हैं कि चेहरे की किस समस्या के लिए हमे नाभि में कौन सा तेल लगाना चाहिए।
मुहासों के लिए
यदि आप के चेहरे पर बहुत अधिक मुहांसे होते हैं,आये दिन आप अपने चेहरे पर होने वाले मुहासों से परेशान हैं तो इसके छुटकारा पाने के लिए आपको नाभि में नीम का तेल लगाना चाहिए।
फटे होठों के लिए
यदि आपके होंठ बार बार फट जाते हैं और फटे होठों से खून आने लगता है तो, आपको नाभि में सरसों का तेल लगाना चाहिए।
चेहरे को चमकदार बनाने के लिए
अगर आपका चेहरा डल पड़ चुका है,और आप इसे वापस से चमकदार बनाने चाहते हैं तो इसके लिए आपको नाभि में बादाम का तेल लगाना चाहिए।
रूखे चेहरे के लिए
अगर आपका चेहरा बहुत अधिक रूखा है और आप इसे मुलायम बनाना चाहते हैं तो आपको नाभि में देशी शुद्ध घी लगाना चाहिए।
चेहरे के दाग धब्बों के लिए
कुछ लोगों के चेहरे में बहुत धब्बे होते हैं चेहरे से इस तरह के धब्बे हटाने के लिए नाभि में नींबू के तेल को लगाना चाहिए।
पीरियड्स के दर्द में दे आराम
कुछ महिलाओं को पीरियड के दौरान बहुत अधिक दर्द का सामना करना पड़ता है। यदि आप भी इस समस्या से जूझ रहीं हैं तो आपको ब्रांडी में भीगी हुई कॉटन को नाभि पर रखना चाहिए।