किसी भी शादी में दूल्हा दुल्हन सेंटर ऑफ अट्रैक्शन होते हैं, लेकिन इस शादी में 6 गर्भवती महिलाओं के साथ आया शख्स सारी लाइमलाइट ले गया । पूरा मामला जानें ।
New Delhi, Nov 27: सोशल मीडिया पर प्रिटी माइक नाम का एक शख्स चर्चा में, उसकी एक शादी से तस्वीरें वायरल हो गई हैं । दरअसल मामला ही कुछ ऐसा है । माइक नाम का ये शख्स अपने दोस्त की शादी में छह प्रेग्नेंट महिलाओं के साथ पहुंच गया, ये सभी उसके ही बच्चे की मां बनने वाली है । माइक का दावा है कि उन सभी के गर्भ में पल रहे बच्चों का पिता वो ही है । अब इस व्यक्ति के फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गए हैं ।
नाइीरिया का मामला
प्रिटी माइक नाइजीरिया का रहने वाला है, और अपने इलाके में प्लेबॉय के रूप में फेमस है । इससे पहले भी वो कई बार चर्चा में रह चुका है । सुर्खियों में आने के लिए वो अकसर कुछ ऐसी चीजें करता रहता है जो उसे लाइमलाइट में ले आती हैं । साल 2017 में उसने महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर दी थीं, जिसके बाद उसे गिरफ्तार भी किया गया था ।
अब दोस्त की शादी में मचाया तहलका
प्रिटी माइक अपने एक्टर दोस्त विलियम्स उचेम्बा की शादी में छह प्रेग्नेंट महिलाओं के साथ पहुंचा था, दूल्हे-दुल्हन से अधिक उसकी चर्चा हुई । सोशल मीडिया पर माइक ने लिखा है कि वह इस समय अपनी सबसे अच्छी जिंदगी जी रहा है और यह कोई एक्टिंग
ट्रिक नहीं है । उसे फॉलो करने वालों ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि उसने दूल्हा-दुल्हन का मजा खराब कर दिया क्योंकि हर कोई इनकी ही चर्चा करने लगा है ।
सोशल मीडिया पर चर्चित है माइक
माइक प्लेबॉय के रूप में फेमस है और अपनी ग्लैमरस लाइफ की फोटोज अकसर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता रहता है । उसके तीन लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, जो एंटरटेनमेंट के लिए उसे फॉलो करते हैं । माइक की फिलहाल शादी वाली तस्वीरें वायरल हो गई हैं ।