प्रियंका चोपड़ा को अमेरिका गये हुए काफी साल बीत चुके है और अभी वो अपने पति निक जोनस के साथ में अमेरिका में ही रह रही है और वही पर ही अपना अधिकतर समय बिता भी रही है. जब अक्सर लोग विदेश चले जाते है तो फिर लोगो को वहां की हवा लग ही जाती है और कही न कही लोग अपनी बातो और अपने संस्कार आदि को भूल ही जाते है और ये आम तौर पर होते हुए बहुत बार देखा ही गया है. मगर प्रियंका चोपड़ा के साथ में ऐसा बिलकुल भी नही है.
प्रियंका ने बाकायदा इस बार न सिर्फ करवा चौथ को सेलिब्रेट किया है बल्कि बहुत ही अच्छे से उसे अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है जिसके बाद में लोग उनकी सराहना कर रहे है कि वो आज भी अपनी इन चीजो को याद करती है और संस्कारों को तवज्जो दे रही है.
प्रियंका ने करवा चौथ की शाम को लाल रंग की बड़ी ही खूबसूरत सी साडी पहन रखी थी और साथ में पति निक जोनस ने भी सिंपल से कपडे पहन रखे थे. दोनों ये त्यौहार मनाते हुए काफी अधिक रोमांटिक से नजर आये और तस्वीरे तो एक तरह से मानो दिल को जीत ही लेने वाली थी
इस बात में किसी को भी शक नही है. खैर बाकी तो जो भी है अभी हम लोग इस बारे में बात करते ही है कि प्रियंका दुनिया भर में भारत का नाम उंचा कर रही है.
इन तस्वीरो ने उस बात को और भी अधिक पुख्ता कर दिया है और कही न कही लोग जो भी कहते है और बाते कहते है उस बात को काफी हद तक सही ही माना गया है. खैर बाकी तो जो भी है चीजे अपने तरीके से नजर आती है और लोगो को आलोचना करनी होती है तो वो किसी की भी कर लेते है.