कॉमेडी किंग के नाम से जाने जाने वाले कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी को शनिवार को 2 साल हो गए हैं। ऐसे में शादी की दूसरी सालगिरह पर कपिल शर्मा ने पत्नी गिनी चतरथ से नेशनल प्लेटफार्म पर माफी मांगी है। दरअसल कपिल शर्मा ने अपनी शादी की सालगिरह पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट डाला है। इसमें उन्होंने अपनी एक तस्वीर को साझा करते हुए पत्नी से बेहद अलग अंदाज में माफी मांगी हैं।

बता दे कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है सॉरी बेबी गिन्नी… यह तस्वीर उनके शो के सूट की है। इस दौरान पूरे पोस्ट में उन्होंने अपनी एनिवर्सरी का जिक्र करते हुए बताया कि- सॉरी बेबी गिनी… आज मैं एनिवर्सरी के दिन काम कर रहा हूं, गिफ्ट देना है तो कमाना भी पड़ेगा… हैप्पी एनिवर्सरी माय लव, शाम को मिलते हैं।

कपिल शर्मा का यह इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कॉमेडी किंग को बेहद कॉमेडी अंदाज में उनके फैंस से उनके इस पोस्ट पर रिएक्शन और 2nd एनिवर्सरी की बधाइयां मिल रही है। वही इन सभी बधाइयों के लिए कपिल शर्मा ने अपने फैंस को धन्यवाद भी कहा है।

बता दे हाल ही में कपिल शर्मा की बेटी अनायरा का भी पहला बर्थडे था। इस बर्थडे सेलिब्रेशन की सभी तस्वीरें काफी वायरल हुई थी। इस दौरान कपिल शर्मा की बेटी अनायर सभी तस्वीरों में बेहद क्यूट लग रही थी। इस पोस्ट को कपिल शर्मा ने अपनी बेटी के बर्थडे की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था- हमारी लाडो के पहले जन्मदिन पर अपना प्यार और आशीर्वाद देने के लिए आप सभी का शुक्रिया… गिनी और कपिल।

मालूम हो कि इन दिनों कपिल शर्मा अपने शो द कपिल शर्मा शो को होस्ट करने में काफी व्यस्त है। हालांकि कोरोना महामारी के चलते इस शो में इन दिनों लाइव ऑडियंस को शामिल नहीं किया जाता है। साथ ही कपिल शर्मा जल्द ही एक वेब सीरीज में भी नजर आने वाले हैं। सीरीज के नाम की अब तक ऑफिशल घोषणा नहीं हुई।