इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसके मुताबिक यह दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुकेश अंबानी के पोते को देखने मुंबई के हॉस्पिटल पहुंच गए। ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में बीजेपी सरकार पर कई तंज भी कस जा रहे हैं।
याद दिला दें 10 दिसंबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी दादा-दादी बने थे। इस दौरान मुकेश अंबानी ने एक तस्वीर साझा करते हुए अपने पोते की खुशखबरी साझा की थी।

सोशल मीडिया पर वायरल भ्रमक पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुकेश अंबानी के पोते को देखने मुंबई हॉस्पिटल पहुंच गए हैं, इस दावे के साथ वायरल हो रही तस्वीर को लेकर देशभर में लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। लगातार इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कर रहे हैं।
इस दौरान एक यूजर ने लिखा #बंदा मालिक अंबानी के पोते को देखने हॉस्पिटल पहुंच गया लेकिन किसानों से मिलने का समय नहीं है, जो 17 दिन से ठंड और बरसात में खुले आसमान के नीचे बैठे हैं।

पोस्ट को लेकर सामने आया पूरा सच
तो वहीं जांच के दौरान यह सामने आया कि यह तस्वीर साल 2014 की है। इस तस्वीर को उस दौरान खींचा गया था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे थे। ऐसे में लोगों द्वारा इस तस्वीर को मौजूदा समय की तस्वीर बताकर वायरल करना गलत है। यह तस्वीर साल 2014 की है। यहां हमें ये भी पता चला कि वायरल तस्वीर को फ्लिप किया गया है। असली तस्वीर अलग एंगल से गई थी।

लोगों को भ्रमित करने की कोशिश
इस तस्वीर को लेकर किए जा रहे सभी दावे भी गलत साबित होते हैं। ट्विटर पर भी यह भ्रामक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। पोस्ट का सच बिना जाने कुछ सोशल मीडिया यूजर्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रहे हैं। हालांकि कमेंट में कुछ लोगों ने पुरानी तस्वीर को भी साझा करते हुए सच बयां करने की कोशिश की है। बता दें इस वायरल पोस्ट के जरिए लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है।