टीवी के लोकप्रिय शो ‘तार्क मेहता का उल्टा चश्मा’ आपको बता दे की ये शो पुरे 12 सालो से चल रहा है शो की सबसे अच्छी बात ये है की शो रोजमर्रा वाकियों पर बनाई गई है साथ ही लोग शो के सभी किरदार को पसंद करते है शो में ‘बापूजी’ का रोल भी सभी को काफी पसंद आता है बता दे की उनका रोल निभाया है अमित भट्ट ने और आज आपको उनके निजी जीवन के बारे में बताने वाले है।
अमित भट्ट इस शो से अहले कई टीवी शोज और फिल्मो में नजर आ चुके है पर उन्हें पहचान शो तार्क मेहता से ही मिली है।अमित जुड़वा बच्चों के पिता हैं शो में वो बजुर्ग के रोल में नजर आते हो पर आपको बता दे की असल ज़िन्दगी में वो अपने रोल से काफी छोटे है अमित तो अपने रील लाइफ बेटे जेठा लाल से भी छोटे है।
अमित सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है जहा पर वो अपने पत्नी संग रोमांटिक पोज में तस्वीरें शेयर करते रहते हैं उनकी पत्नी का नाम कृति भट्ट है। जानकरी के लिए बता दे की अमित भट्ट को अन्य कईं शोज़ में काम करते देख चुके हैं. उन्होंने ‘खिचड़ी’, ‘यस बॉस’, ‘चुपके चुपके’, ‘फनी फैमिली डॉट कॉम’, ‘गपशप कॉफ़ी शॉप’ जैसे शोज में काम कर चुके है।
अमित सलमान खान के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म ‘लवयात्री’ में भी अहम रोल निभा चुके हैं सूत्रों के अनुसार अमित को तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक एपिसोड के लिए अच्छे खासे पैसे मिलते है वह एक एपिसोड के कम से कम 70 से 80 हजार रूपये चार्ज करते हैं।आज अमित के पास काफी शानदार घर और एक बेहतरीन कार है जिसकी कीमत लगभग 23.2 करोड़ रूपये है।