फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों इन दिनों काफी चर्चा में हैं. मैक्रो की इस्लाम के खिलाफ टिप्पणियों से कई मुस्लिम देश उनसे नाराज़ हैं. दरअसल, मैक्रो ने पैग़ंबर मोहम्मद के विवादित कार्टून दिखने के फैसले का समर्थन किया. इसे लेकर फ्रांस में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ.
मैक्रो ने इसे आतंकी हमला बताया और कहा कि इस्लाम संकट में है. साथ ही उन्होंने कट्टरपंथी संगठों की कार्यवाई करने का भी ऐलान किया. जहां तुर्की के राष्ट्रपति ने मैक्रो के खिलाफ मोर्चा खोला है, वहीं अरब देशों ने उनकी निंदा की. पाकिस्तानी और ईरानी संसद ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति की आलोचना की… जिसके चलते फ्रांस के लोग अब अपने राष्ट्रपति के समर्थन के लिए सड़कों पर उतर आएं हैं.

कम उम्र में मैक्रो बने राष्ट्रपति मैक्रो ने पेरिस नेंनतेरे यूनिवर्सिटी से फिलास्फी की पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने पब्लिक अफेयर्स में मास्टर की डिग्री हासिल की और वह फ्रांस के फाइनेंस डिपार्टमेंट में सिविल सर्वेंट के तौर पर भी काम कर चुके हैं. इसके बाद वह बैंक में काम करने लगे. मैक्रो 42 साल के हैं और उन्हें साहसी और बोल्ड राष्ट्रपति कहा जाता है. क्यूंकि, उन्होंने फ्रांस की अर्थव्ववस्था को पटरी पर ही नहीं उतारा बल्कि, अपनी सूझबूझ से मज़बूत भी किया है.
मैक्रो फ्रांस के पिछले राष्ट्रपति ओलांदे की सरकार में मंत्री पद पर थे. उन्होंने कई बिज़नेस को सुधारने से जुड़े काम भी किए. मैक्रो के परिवार की बात की जाए तो… उनके पिता डॉक्टर थे और उनकी परवरिश ऐसे परिवार से थी जो धर्म को नहीं मानते थे. मगर 12 साल की उम्र में उन्होंने रोमन कैथोलिक चर्च में बपतिस्मा कराया.

मैक्रो ने साल 2016 में ऑन मार्श नामक केंद्रवादी राजनीतिक आंदोलन की स्थापना की और साल 2017 में राष्ट्रपति बनने की राह पर कदम रखा, जिसे जीत कर उन्होंने एक मुकाम हासिल किया. मैक्रो 39 साल की सबसे कम उम्र वाले राष्ट्रपति हैं. जिनकी दुनियाभर के लोग तारीफ करते हैं.
इमैनुएल मैक्रों की लवस्टोरी की बात करें, तो उन्हें 17 साल की उम्र में अपने से 24 साल बड़ी टीचर से प्यार हो गया था. ब्रिगिट ट्रॉगनेक्स एक थिएटर क्लब चलती थीं जहां मैक्रों एक एक्टर के तौर पर काम किया करते थे. तब वह 15 साल के थे. ब्रिगिट 3 बच्चों की मां थीं उन्होंने एक बैंकर से शादी की जिससे उन्हें 3 बच्चे हुए थे. मैक्रों ने उन्हें 17 साल की उम्र में प्रोपोज़ कर दिया था. मैक्रों अपनी पढ़ाई के लिए शहर छोड़कर जाने लगे तब उन्होंने ब्रिगिट से कहा कि ‘आप चाहे जो करें, मैं आपसे शादी करुंगा’.

मैक्रो का अपनी टीचर को लेकर प्यार उनके माता-पिता को परेशानी देने लगा इसीलिए उन्होंने ब्रिगिट ट्रॉगनेक्स को मैक्रो से दूर रहने को कहा. मगर किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था. साल 2007 में ब्रिगिट ट्रॉगनेक्स और फ्रांस राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रोन ने शादी की.