गौरतलब है कि रिपब्लिक टीवी के editor-in-chief अर्नब गोस्वामी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। दरअसल अर्नब गोस्वामी को मुंबई हाईकोर्ट से किसी तरह की कोई राहत नहीं मिली है। उनकी जमानत अर्जी पर अब अगली सुनवाई शुक्रवार दोपहर को 3:00 बजे होगी।
खबरों की मानें तो अर्नब गोस्वामी ने इंटीरियर डिजाइनर को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए बाम्बे हाईकोर्ट ने इसके खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

गौरतलब है कि अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर देशभर में सोशल मीडिया पर यूजर दो गुटों में बट गए हैं। एक गुट अर्नब गोस्वामी के समर्थन में खड़ा है तो दूसरा गुट अर्नब गोस्वामी के विरोध में…तो वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी का विरोध किया है। इस लिस्ट में मुकेश खन्ना, शर्लिन चोपड़ा और नंदेश संधू का नाम शामिल है। तो वहीं बॉलीवुड के डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट कर गोस्वामी की गिरफ्तारी का समर्थन किया हैं।
Am so thrilled about finally the Shivsena tiger Uddhav showing the mettle of his dad in putting the barking cat in a judicial cage
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) November 4, 2020
रामगोपाल वर्मा ने अपने इस पोस्ट में अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर चुटकी लेते हुए कहा है कि मेरे लिए यह देखना काफी रोमांचक है कि शिवसेना के टाइगर उद्धव ठाकरे ने अपने पिता की तरह हिम्मत दिखाई और भौंकती बिल्ली को न्यायिक पिंजरे में कैद करने का साहस किया।

रामगोपाल वर्मा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उनके इस पोस्ट के चलते अर्नब गोस्वामी के फॉलोअर्स काफी भड़क गए हैं। वहीं कई यूजर्स तो इस मामले पर राम गोपाल वर्मा को काफी कुछ सुना रहे हैं तो कुछ उनके इस पोस्ट पर मजे भी ले रहे हैं।